आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग
भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते पर मुख्य वार्ता संपन्न : विक्रम दोराईस्वामी
सरकार के किए कामों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे : दिलीप जायसवाल
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेताओं से की मुलाकात
भाजपा नेता सतपाल शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले- हाशिए पर पहुंच गई है पार्टी
ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध के बढ़ते मामले चिंताजनक और हृदयविदारक: नवीन पटनायक
जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे की टाइमलाइन रिपोर्ट, पल-पल बदला घटनाक्रम
अब भारतीय एयरस्पेस में 23 अगस्त तक नहीं आ सकेंगे पाकिस्तानी विमान, केंद्र सरकार ने बढ़ाया प्रतिबंध

कांग्रेस, अकाली दल और लीप छोड़ ‘आप’ में शामिल हुए दर्जनों नेता

पंजाब के पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर और जालंधर जिलों से कांग्रेस पार्टी, अकाली दल और लोक इंसाफ पार्टी के नेताओं समेत काफी संख्या में समाज सेवी अपने सैंकड़ों साथियों समेत शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शामिल हो गए

पंजाब के पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर और जालंधर जिलों से कांग्रेस पार्टी, अकाली दल और लोक इंसाफ पार्टी के नेताओं समेत काफी संख्या में समाज सेवी अपने सैंकड़ों साथियों समेत शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शामिल हो गए

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
AAP

AAP ( Photo Credit : news nation)

पंजाब के पटियाला, मोहाली, गुरदासपुर और जालंधर जिलों से कांग्रेस पार्टी, अकाली दल और लोक इंसाफ पार्टी के नेताओं समेत काफी संख्या में समाज सेवी अपने सैंकड़ों साथियों समेत शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब में शामिल हो गए. जिनका पार्टी के सीनियर नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा, पार्टी के महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट और एस.सी विंग पंजाब के प्रधान लाल चंद कटारूचक्क ने यहां पार्टी के मुख्यालय में औपचारिक तौर पर स्वागत किया. इस मौके हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि आज पंजाब का बच्चा-बच्चा प्रदेश में राजनैतिक क्रांति लाने के लिए उत्साहित है, क्योंकि जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की लोक समर्थकी नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन ने देश के लोगों को नई दिशा दिखाई है, वहीं बारी बांध कर पंजाब को लूटने वाले कांग्रेसियों और बादलों से हर वर्ग परेशान हो चुका है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःMP Unlock: सिनेमाघर खुलेंगे, शादी और अंतिम संस्कार में इतने लोग होंगे शामिल

इस मौके पार्टी के महा सचिव हरचन्द सिंह बरसट व लाल चंद कटारूचक्क ने बताया कि जिला गुरदासपुर से लोक इंसाफ पार्टी के नेता और वर्कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं, जिला गुरदासपुर से लोक इंसाफ़ पार्टी के बड़ी संख्या में मौजूदा और पूर्व अधिकारियों की ओर से आम आदमी पार्टी के साथ जुडऩे से यहां लोक इंसाफ पार्टी का पूरी तरह से सफाया हो गया है. जिनमें पूर्व जिला प्रधान एडवोकेट हरजोत सिंह, ठेकेदार गुरिन्दर सिंह ग्रामीण जिला प्रधान, एडवोकेट गुरजोत सिंह इंचार्ज लीगल सेल, सलविन्दर बिट्टू प्रधान लेबर सेल, बाबा जरनैल सिंह, अशोक कुमार प्रधान एस.सी विंग, दलजिन्दर कौर प्रधान महिला विंग और गुलजार मसीह शामिल हैं. इसी तरह कांग्रेस पार्टी के जिला पठानकोट से पूर्व उप जिला प्रधान विजै कुमार अपने साथियों समेत ‘आप’ में शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ेंःDelhi Unlock 5: नई गाइडलाइन में जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद

इनके इलावा जिला पटियाला से शिरोमणि अकाली दल के ऐस.सी विंग के नेता सरबजीत सिंह सिद्धू, महिमा सिंह, गुरमीत सिंह बंगड़, समाज सेवी डा. जोग सिंह भाटिया, पूर्व अधिकारी जसविंदर सिंह और जिला मोहाली से समाज सेवी डा. प्रवेश जैन, विजै कुमार वर्मा, कर्नल कमल किशोर और एस.सी फेडरेशन के प्रेस सचिव हरमीत सिंह छिब्बर समेत जिला जालंधर से डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के नेता प्रवेश कुमार भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.

HIGHLIGHTS

  • विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में सियासी हलचल तेज
  • कांग्रेस, अकाली दल और लीप के नेता आप में शामिल
congress AAP punjab Shiromani Akali Dal Aam Aadami Party Punjab AAP
      
Advertisment