/newsnation/media/media_files/2025/05/26/8CoeDaSX76PylRd91jHO.jpg)
Punjab Police action against drug racket Photograph: (social)
Chandigarh: पंजाब पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह कनाडा में बैठे मुख्य सरगना सोनू द्वारा संचालित किया जा रहा था, जो पंजाब में अपने साथियों के जरिए नशे की खेप भेजता था. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए 2.5 किलो हेरोइन, ₹42 लाख नकद, एक कार और एक मोटरसाइकिल जब्त की है.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अजयपाल सिंह उर्फ अजय, हरदीप सिंह और मिलाप सिंह के रूप में हुई है. अजय और हरदीप पंजाब के तरनतारण और अमृतसर जिलों से हैं, जबकि मिलाप सिंह अलीपुर गांव का रहने वाला है.
मौके से 2.5 किलो हेरोइन बरामद
डीजीपी यादव ने जानकारी दी कि काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर की टीम को पुख्ता सूचना मिली थी कि कनाडा में बैठा ड्रग तस्कर सोनू अपने नेटवर्क के जरिए पंजाब में हेरोइन की तस्करी कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लिंक रोड से खुरमणियां की ओर जा रहे अजयपाल और हरदीप को बाइक सहित रोका. तलाशी लेने पर उनके पास से 2.5 किलो हेरोइन बरामद हुई.
करंसी गिनने की मशीन भी मिली
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ड्रग्स की डिलीवरी के बाद तस्करी से जुड़े पैसे मिलाप सिंह को सौंपे जाते थे, जो हवाला चैनल के जरिए मुख्य सरगना तक पैसा पहुंचाता था. इसके आधार पर पुलिस ने अमृतसर-बठिंडा हाईवे पर अलीपुर गांव के पास से मिलाप को गिरफ्तार किया. उसके पास से ₹42 लाख नकद और एक करंसी गिनने की मशीन भी बरामद की गई.
और भी होंगी गिरफ्तारियां
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि यह गिरोह बेहद संगठित तरीके से काम करता था और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के तहत नशा सप्लाई और पैसा ट्रांसफर किया जाता था. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: गैस चोरी के चक्कर में हो गया धमाका, महिला की मौत, फैल गई दहशत
यह भी पढ़ें: Punjab Crime News: दो सगे भाई कर रहे थे मौत का व्यापार, सामने आया पाक कनेक्शन, ये है पूरा मामला