School Closed: इस राज्य में पूरे सप्ताह बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, शिक्षा मंत्री ने किया एलान

School Collages Closed: पंजाब में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं पूरे राज्य में बाढ़ ने भी तबाही मचा रखी है. ऐसे में राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

School Collages Closed: पंजाब में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. वहीं पूरे राज्य में बाढ़ ने भी तबाही मचा रखी है. ऐसे में राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों को 7 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP News

पंजाब में 7 सितंबर तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद Photograph: (Social Media)

School Closed: पंजाब में इनदिनों भारी बारिश और बाढ़ से हालात बेहद खराब है. इस बीच राज्य के शिक्षा मंत्री ने सभी स्कूल-कॉलेजों को 7 सितंबत तक बंद रखने के एलान किया है. इस दौरान राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों, कॉलेजों के अलावा विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों भी 7 सितंबर (रविवार) तक बंद रहेंगे. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बुधवार को शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की. बता दें कि इससे पहले सरकार ने 3 सितंबर यानी बुधवार तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टियां की घोषित की थीं, जिसे बुधवार को बढ़ा दिया गया.

पंजाब के शिक्षा मंत्री ने किया पोस्ट

Advertisment

राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी को लेकर शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि सीएम भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देश के मुताबिक, बाढ़ की गंभीर को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद रखने का एलान किया गया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में सभी से इस बात का भी अनुरोध है कि वे स्थानीय प्रशासन के दिशानिर्देशों का भी सख्ती से पालन करें. सरकार ने ये निर्णय हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते सतलुज, व्यास, रावी और घग्घर नदियों में आई बाढ़ के चलते लिए गया है. जिन्होंने पंजाब में भी भारी तबाही मचाई है.

चार दशक में सबसे भयावह पंजाब के हालात

बता दें कि पंजाब में करीब चार दशक बाद बाढ़ से भयंकर हालात पैदा हुए हैं. राज्य में 1988 में आखिरी बार सबसे ज्यादा खराब हालात हुए थे. इनदिनों राज्य से बहने वाली सतलुज, व्यास, रावी और घग्घर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे राज्य के ज्यादातर जिले जलमग्न हो गए हैं. पंजाब में आई बाढ़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में अमृतसर, गुरदासपुर, फिरोजपुर और होशियारपुर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: China: चीन में इतिहास की सबसे बड़ी विक्ट्री परेड, माओ जेडोंग की वेषभूषा में दिखे जिनपिंग, दुनिया को दिया कड़ा संदेश

ये भी पढ़ें: Flood Live Update: पहाड़ों से लेकर मैदान तक बाढ़ का कहर, दिल्ली के निचले इलाकों में पहुंचा यमुना का पानी

Weather Update Punjab Rain School closed Punjab Flood Stars on Punjab Flood Punjab Flood News
Advertisment