Flood Live Update: पंजाब में बाढ़-बारिश का कहर, 37 लोगों ने गंवाई जान

Flood Live Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली में भी यमुना उफान पर है. बारिश और बाढ़ से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ

Flood Live Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली में भी यमुना उफान पर है. बारिश और बाढ़ से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
india flood live update

देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर Photograph: (ANI)

India Flood Live Update: उत्तर भारत इनदिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से लगातार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं भारी बारिश के बाद पंजाब में बाढ़ आ गई है. राज्य के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जहां 30 लोगों की जान जा चुका है. उधर राजधानी दिल्ली में भी यमुना उफान पर है और निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. बारिश और बाढ़ से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...

  • Sep 03, 2025 20:57 IST

    Punjab: पंजाब में बाढ़-बारिश के कहर से 37 लोगों की गई जान

    पंजाब में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए अब जानलेवा भी साबित हो रही है. यहां अब तक कुल 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ में 7 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. पंजाब सरकार पहले ही सारे स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद कर चुके हैं.

     



  • Sep 03, 2025 20:01 IST

    Old Yamuna Bridge Trains Canceled: बाढ़ बारिश के चलते 8 ट्रेन रद्द

    दिल्ली में भारी बारिश के चलते यहां उत्तर रेलवे के दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलभराव के कारण रेल यातायात पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

    इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

    गाड़ी संख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाडीरेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.

    गाड़ी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.

     

     



  • Advertisment
  • Sep 03, 2025 19:48 IST

    हरियाणा में घग्गर और टांगरी नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुसा

    इधर, हरियाणा के अंबाला में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां घग्गर और टांगरी नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है. इसके कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जद्दोजहद की जा रही है. 

     



  • Sep 03, 2025 19:04 IST

    दिल्ली में बाढ़ के चलते डूब गया पूरा श्मशान 

    राजधानी दिल्ली में अब निगमबोध घाट को यमुना के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया. यहां हालात इतने बिगड़ गए कि पानी भरने के बाद अंतिम संस्कार भी बंद कर दिए गए. ऐसे में अभी जो अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं, वह सिर्फ वही हैं जो सुबह आ चुके थे.



  • Sep 03, 2025 17:24 IST

    NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा, बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा

    राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. यमुना बाजार के निवासियों को एनडीआरएफ जवानों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. 



  • Sep 03, 2025 17:20 IST

    दिल्ली में यमुना के जल स्तर ने तोड़ा 2010 का रिकॉर्ड, 207.19 का लेवल किया क्रॉस

    दिल्ली में लगातार बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के जल स्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 207.19 तक जल स्तर पहुंच गया है. वहीं केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रात 8 बजे तक इसके 207.40 को पार करने की संभावना है. 



  • Sep 03, 2025 16:46 IST

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाढ़ का कहर, लोनी में खतरे के निशान पर यमुना

    दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां लोनी में यमुना नदी खतरे के निशान के पार बह रही है. रिपोर्ट के अनुसार लोनी के बदरपुर इलाके में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. कई घर इस पानी में आधे तक डूबे दिख रहे हैं. सड़कों का कुछ भी अता-पता नहीं दिख रहा है. हालांकि, आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार तटबंध का जायजा लेने में लगी हैं. 

     



  • Sep 03, 2025 15:04 IST

    चंडीगढ़ में बारिश का दौर जारी, ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन में भी भरा पानी

    Punjab Flood: चंडीगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. चंडीगढ़ के ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन से ली गई तस्वीरें, जहां बारिश के कारण जलाशय उफान पर हैं.



  • Sep 03, 2025 15:00 IST

    हरियाणा में भी बारिश का दौर जारी, पंचकूला में स्कूली बैन पर गिरा पेड़

    Haryana Rain: वहीं हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. इस बीच पंचकूला में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन पर पेड़ गिर गया.  जिससे कई लोगों के घायल होने की आशंका.



  • Sep 03, 2025 14:57 IST

    हिमाचल मेें बारिश का कहर जारी, सीएम आवास के पास गिरे पेड़

    Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इस दौरान राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री आवास  के पास पेड़ उखड़ गया. शिमला के मेयर सुरिंदर चौहान ने बताया कि, पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से काफ़ी नुकसान हुआ है. उन्होंने काह कि यहां भारी भूस्खलन भी हुआ था. आज सरकारी आवास पर दो पेड़ गिर गए, लेकिन घर खाली थे.



  • Sep 03, 2025 12:50 IST

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

    Himachal Pradesh Landslide: उधर भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार को एक बार फिर से भूस्खलन हो गया. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पहाड़ों से गिरा मलबा कई घरों पर गिरा है. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.



  • Sep 03, 2025 12:47 IST

    पंजाब में बाढ़ का कहर, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी भारतीय सेना

    Punjab Flood: वहीं पंजाब में भी इनदिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. राज्य के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में है. भारतीय सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इस बीच फिरोजपुर में भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों साथ मिलकर हबीब के बांध तटबंध पर मरम्मत का कार्य किया. बता दें कि राज्य में भारी बारिश के बाद बांधों का जलस्तर बढ़ गया है.



  • Sep 03, 2025 12:44 IST

    दिल्ली में उफान पर यमुना, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी

    Delhi Yamuna Water Level: वहीं दिल्ली में भी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आईटीओ बैराज पर भी यमुना में भारी उफान देखने को मिल रहा है.



  • Sep 03, 2025 12:42 IST

    जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी

    Jammu Kashmir Rain: वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भद्रवाह और डोडा में भी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.



  • Sep 03, 2025 12:40 IST

    हरियाणा में भी भारी बारिश का दौर जारी, अंबाला में जलभराव, घरों में भरा पानी

    Haryana Rain:हरियाणा के भी कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते अंबाला के कई इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही लोगों को घरों में भी पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



Punjab Flood flood live updates flood update Delhi Flood flood updates Himachal Rain Rain alert delhi rain
Advertisment