/newsnation/media/media_files/2025/09/03/india-flood-live-update-2025-09-03-12-35-32.jpg)
देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर Photograph: (ANI)
India Flood Live Update: उत्तर भारत इनदिनों भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहा है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से लगातार भूस्खलन की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं भारी बारिश के बाद पंजाब में बाढ़ आ गई है. राज्य के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में हैं. जहां 30 लोगों की जान जा चुका है. उधर राजधानी दिल्ली में भी यमुना उफान पर है और निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. बारिश और बाढ़ से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए बने रहिए न्यूज नेशन के साथ...
- Sep 03, 2025 20:57 IST
Punjab: पंजाब में बाढ़-बारिश के कहर से 37 लोगों की गई जान
पंजाब में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए अब जानलेवा भी साबित हो रही है. यहां अब तक कुल 37 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इन हालातों को देखते हुए चंडीगढ़ में 7 सितंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. पंजाब सरकार पहले ही सारे स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद कर चुके हैं.
- Sep 03, 2025 20:01 IST
Old Yamuna Bridge Trains Canceled: बाढ़ बारिश के चलते 8 ट्रेन रद्द
दिल्ली में भारी बारिश के चलते यहां उत्तर रेलवे के दिल्ली यमुना ब्रिज पर जलभराव के कारण रेल यातायात पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है. यहां ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द:
गाड़ी संख्या 04708, गोगामेडी-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04709, सादुलपुर-गोगामेडी रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04710, गोगामेडी-सादुलपुर रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाडीरेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 54315, रेवाडी-हिसार रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 05.09.25 को रद्द रहेगी.
गाड़ी संख्या 04707, सादुलपुर-गोगामेडी रेलसेवा दिनांक 04.09.25 को रद्द रहेगी.
- Sep 03, 2025 19:48 IST
हरियाणा में घग्गर और टांगरी नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुसा
इधर, हरियाणा के अंबाला में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां घग्गर और टांगरी नदियों का पानी रिहायशी इलाकों में घुस चुका है. इसके कारण लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की जद्दोजहद की जा रही है.
#WATCH | Ambala, Haryana: People have been evacuated and taken to safe places as water from overflowing Ghaggar and Tangri Rivers enters residential areas. pic.twitter.com/b4mAYuenee
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 19:04 IST
दिल्ली में बाढ़ के चलते डूब गया पूरा श्मशान
राजधानी दिल्ली में अब निगमबोध घाट को यमुना के पानी ने अपनी चपेट में ले लिया. यहां हालात इतने बिगड़ गए कि पानी भरने के बाद अंतिम संस्कार भी बंद कर दिए गए. ऐसे में अभी जो अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं, वह सिर्फ वही हैं जो सुबह आ चुके थे.
- Sep 03, 2025 17:24 IST
NDRF की टीम ने संभाला मोर्चा, बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला जा रहा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी के चलते कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई है. यमुना बाजार के निवासियों को एनडीआरएफ जवानों की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.#WATCH | Delhi: Residents of Yamuna Bazar being shifted to safer locations with the help of NDRF jawans as the area gets flooded, following a rise in the water level of the River Yamuna. pic.twitter.com/YJ6uIuEPRc
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 17:20 IST
दिल्ली में यमुना के जल स्तर ने तोड़ा 2010 का रिकॉर्ड, 207.19 का लेवल किया क्रॉस
दिल्ली में लगातार बारिश के बाद बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. यमुना के जल स्तर में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब तक 207.19 तक जल स्तर पहुंच गया है. वहीं केंद्रीय जल आयोग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक रात 8 बजे तक इसके 207.40 को पार करने की संभावना है.
- Sep 03, 2025 16:46 IST
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाढ़ का कहर, लोनी में खतरे के निशान पर यमुना
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भी बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. यहां लोनी में यमुना नदी खतरे के निशान के पार बह रही है. रिपोर्ट के अनुसार लोनी के बदरपुर इलाके में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया है. कई घर इस पानी में आधे तक डूबे दिख रहे हैं. सड़कों का कुछ भी अता-पता नहीं दिख रहा है. हालांकि, आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लगातार तटबंध का जायजा लेने में लगी हैं.
- Sep 03, 2025 15:04 IST
चंडीगढ़ में बारिश का दौर जारी, ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन में भी भरा पानी
Punjab Flood: चंडीगढ़ में लगातार बारिश हो रही है. चंडीगढ़ के ज़ाकिर हुसैन रोज़ गार्डन से ली गई तस्वीरें, जहां बारिश के कारण जलाशय उफान पर हैं.
#WATCH | Chandigarh receives incessant rainfall. Visuals from Zakir Husain Rose Garden in Chandigarh where the water bodies are in spate due to the rainfall. pic.twitter.com/LER0TPZxr1
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 15:00 IST
हरियाणा में भी बारिश का दौर जारी, पंचकूला में स्कूली बैन पर गिरा पेड़
Haryana Rain: वहीं हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में भी जमकर बारिश हो रही है. इस बीच पंचकूला में बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूल वैन पर पेड़ गिर गया. जिससे कई लोगों के घायल होने की आशंका.
#WATCH | Haryana | Amid heavy rainfall in the city, a tree fell on a vehicle carrying school students in Panchkula. Injuries feared. More details awaited. pic.twitter.com/2yS0SRvjqZ
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 14:57 IST
हिमाचल मेें बारिश का कहर जारी, सीएम आवास के पास गिरे पेड़
Himachal Rain: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. इस दौरान राजधानी शिमला में मुख्यमंत्री आवास के पास पेड़ उखड़ गया. शिमला के मेयर सुरिंदर चौहान ने बताया कि, पिछले 2-3 दिनों से लगातार हो रही बारिश से काफ़ी नुकसान हुआ है. उन्होंने काह कि यहां भारी भूस्खलन भी हुआ था. आज सरकारी आवास पर दो पेड़ गिर गए, लेकिन घर खाली थे.
#WATCH | Shimla, Himachal Pradesh: Shimla Mayor Surinder Chauhan says, "There has been a lot of damage for the last 2-3 days; it has been raining continuously... There was a huge landslide here recently, too... Two trees fell on the government accommodation today, but the houses… https://t.co/kIcdY31jFZpic.twitter.com/GkC90qfX9z
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 12:50 IST
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूस्खलन, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Himachal Pradesh Landslide: उधर भारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बुधवार को एक बार फिर से भूस्खलन हो गया. फिलहाल इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पहाड़ों से गिरा मलबा कई घरों पर गिरा है. जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
#WATCH | Himachal Pradesh | Search and rescue operations underway as landslide hits Kullu district. The debris fell on residential houses. People feared trapped. pic.twitter.com/8dwqD9ZeKZ
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 12:47 IST
पंजाब में बाढ़ का कहर, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी भारतीय सेना
Punjab Flood: वहीं पंजाब में भी इनदिनों भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है. राज्य के लगभग सभी जिले बाढ़ की चपेट में है. भारतीय सेना भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. इस बीच फिरोजपुर में भारतीय सेना के जवानों ने स्थानीय लोगों साथ मिलकर हबीब के बांध तटबंध पर मरम्मत का कार्य किया. बता दें कि राज्य में भारी बारिश के बाद बांधों का जलस्तर बढ़ गया है.
#WATCH | Ferozepur, Punjab: Repair work being undertaken by the Indian Army and locals at the Habib Ke Bandh embankment. Water level in dams has risen following heavy rainfall in the state. pic.twitter.com/dk47tBw4fl
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 12:44 IST
दिल्ली में उफान पर यमुना, खतरे के निशान से ऊपर बह रहा पानी
Delhi Yamuna Water Level: वहीं दिल्ली में भी बारिश और बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. आईटीओ बैराज पर भी यमुना में भारी उफान देखने को मिल रहा है.
#WATCH | Delhi: Water level of River Yamuna has risen, flowing above the danger level following incessant rainfall. Visuals from ITO Barrage. pic.twitter.com/suBgtn6mc6
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 12:42 IST
जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर जारी
Jammu Kashmir Rain: वहीं पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में भी लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. भद्रवाह और डोडा में भी बुधवार को लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
#WATCH | J&K: Rainfall continues to lash Bhaderwah, Doda for the second consecutive day. pic.twitter.com/uRTFBjpBS3
— ANI (@ANI) September 3, 2025 - Sep 03, 2025 12:40 IST
हरियाणा में भी भारी बारिश का दौर जारी, अंबाला में जलभराव, घरों में भरा पानी
Haryana Rain:हरियाणा के भी कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश के चलते अंबाला के कई इलाकों में पानी भर गया है. साथ ही लोगों को घरों में भी पानी भर गया है. जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Water enters residential areas as the locals face severe waterlogging issues in Haryana's Ambala after the area witnessed incessant heavy rainfall. pic.twitter.com/fOlPRIuSx9
— ANI (@ANI) September 3, 2025