China: चीन में इतिहास की सबसे बड़ी विक्ट्री परेड, माओ जेडोंग की वेषभूषा में दिखे जिनपिंग, दुनिया को दिया कड़ा संदेश

China: चीन में इतिहास की सबसे बड़ी परेड आयोजित हुई. इसमें पुतिन और किम जोंग उन सहित दुनिया भर के 20 नेता शामिल हुए. जिनपिंग ने माओ जेदोंग स्टाइल का सूट पहना था.

China: चीन में इतिहास की सबसे बड़ी परेड आयोजित हुई. इसमें पुतिन और किम जोंग उन सहित दुनिया भर के 20 नेता शामिल हुए. जिनपिंग ने माओ जेदोंग स्टाइल का सूट पहना था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Chinese Victory Parade jinping message for world

Chinese Victory Parade

चीन की राजधानी बीजिंग में विक्ट्री डे परेड हुई, जो चीन की इतिहास की सबसे बड़ी सैन्य परेड है. परेड का आयोजन बीजिंग के तियानमेन स्कावायर पर हुई. इवेंट में राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन उनके खास मेहमान थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मानवता को शांति और युद्ध, बातचीत या टकराव और फायदा-नुकसान के बीच का रास्ता चुनना होगा. 

Advertisment

अमेरिका ने इसे साजिश बताया और जिनपिंग को दोस्त

परेड विश्व युद्ध-2 में जापान की हार की 80वीं सलागिरह के मौके पर आयोजित हुई, जिसके माध्यम से चीन ने दुनिया को अपनी सैन्य शक्ति और अपनी कूटनीतिक रसूख दिखाना चाहता था. परेड में हाइपरसोनिक मिसाइलें, टैंक और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यक्रम को अमेरिका के खिलाफ साजिश कहा और जिनपिंग के साथ अपने अच्छे रिश्ते की बात दोहराई. 

जानें क्या बोले जिनपिंग

कार्यक्रम में जिनपिंग ने माओ जेडोंग स्टाइल का सूट पहने हुए थे. कार्यक्रम में 20 से अधिक वैश्विक नेता शामिल हुए थे.  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने कहा कि चीन की जनता इतिहास के सही रास्ते पर मजबूती से खड़ी है. हम चीन की जीत की 80वीं सालगिरह मना रहे हैं. चीनी लोगों को इतिहास के उन वीरों को याद रखना है, जिन्होंने जापान से लड़ाई लड़ी थी. इतिहास गवाह है कि चीन धौंस जमाने वाले किसी से डरता नहीं है. चीन हमेशा आगे बढ़ता है. जिनपिंग ने परेड को चीन के महान पुनर्जन्म का प्रतीक कहा. 

Xi Jinping jinping china
Advertisment