/newsnation/media/media_files/2025/09/03/chinese-victory-parade-jinping-message-for-world-2025-09-03-09-11-53.jpg)
Chinese Victory Parade
चीन की राजधानी बीजिंग में विक्ट्री डे परेड हुई, जो चीन की इतिहास की सबसे बड़ी सैन्य परेड है. परेड का आयोजन बीजिंग के तियानमेन स्कावायर पर हुई. इवेंट में राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन उनके खास मेहमान थे. इस दौरान, उन्होंने कहा कि मानवता को शांति और युद्ध, बातचीत या टकराव और फायदा-नुकसान के बीच का रास्ता चुनना होगा.
#WATCH | China's Victory Day Parade underway in Beijing. Russian President Vladimir Putin, North Korean leader Kim Jong Un and other world leaders are in attendance.
— ANI (@ANI) September 3, 2025
(Video Source: CCTV via Reuters) pic.twitter.com/TIvuDuRcPI
अमेरिका ने इसे साजिश बताया और जिनपिंग को दोस्त
परेड विश्व युद्ध-2 में जापान की हार की 80वीं सलागिरह के मौके पर आयोजित हुई, जिसके माध्यम से चीन ने दुनिया को अपनी सैन्य शक्ति और अपनी कूटनीतिक रसूख दिखाना चाहता था. परेड में हाइपरसोनिक मिसाइलें, टैंक और ड्रोन जैसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यक्रम को अमेरिका के खिलाफ साजिश कहा और जिनपिंग के साथ अपने अच्छे रिश्ते की बात दोहराई.
#WATCH | China's Victory Day Parade underway in Beijing. Russian President Vladimir Putin, North Korean leader Kim Jong Un and other world leaders are in attendance.
— ANI (@ANI) September 3, 2025
(Earlier visuals)
(Video Source: CCTV via Reuters) pic.twitter.com/A7jWNkSPxq
जानें क्या बोले जिनपिंग
कार्यक्रम में जिनपिंग ने माओ जेडोंग स्टाइल का सूट पहने हुए थे. कार्यक्रम में 20 से अधिक वैश्विक नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिनपिंग ने कहा कि चीन की जनता इतिहास के सही रास्ते पर मजबूती से खड़ी है. हम चीन की जीत की 80वीं सालगिरह मना रहे हैं. चीनी लोगों को इतिहास के उन वीरों को याद रखना है, जिन्होंने जापान से लड़ाई लड़ी थी. इतिहास गवाह है कि चीन धौंस जमाने वाले किसी से डरता नहीं है. चीन हमेशा आगे बढ़ता है. जिनपिंग ने परेड को चीन के महान पुनर्जन्म का प्रतीक कहा.
#WATCH | HQ-9C missiles seen in China's Victory Day Parade, in Beijing.
— ANI (@ANI) September 3, 2025
A version of the HQ-9 missile system has been acquired by Pakistan for its defence network. It purportedly saw action as per Pak media in Operation Sindoor, however, failed to protect Pakistani airspace… pic.twitter.com/18LiAGinCb