कर्नाटक नेलमंगला में दर्दनाक हादसा, कार पर पलटा कंटेनर, 6 लोगों की मौके पर मौत

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के नेलमंगला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां नेशनल हाइवे पर एक कार के ऊपर कंटेनर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के नेलमंगला में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां नेशनल हाइवे पर एक कार के ऊपर कंटेनर पलट गया. जिससे एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
karnataka road accident

कर्नाटक में दर्दनाक सड़क हादसा Photograph: (Social Media)

Karnataka Road Accident: कर्नाटक के नेलमंगला में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कंटेनर ट्रक एक कार के ऊपर पलट गया. जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके नेलमंगला के तालेकेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. पुलिस ने बताया कि हादसा बेंगलुरु के बाहरी इलाके तालेकेरे के पास हुई. जहां एक बड़े मालवाहक कंटेनर ले जा रहा ट्रक कार के ऊपर पलट गया. कार में छह लोग सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई.

मृतकों की अभी नहीं हुई पहचान

Advertisment

खबर लिखे जाने तक हादसे में मरने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी. हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया. पुलिस के मुताबिक, हादसा शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर हुआ. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रक चालक ने कथित तौर पर कंट्रोल खो दिया, जिसके चलते कंटेनर कार के ऊपर पलट गया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, छात्रों की दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आगे कहा कि नेलमंगला पुलिस क्षेत्राधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए. फिलहाल शवों को कंटेनर के नीचे से निकाला जा रहा है. हादसे के बाद बेंगलुरु-तुमकुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति पैदा हो गई और यातायात धीमी गति से चलता दिखा.

ये भी पढ़ें: रूस पर 9/11 जैसा हमला, 3 मल्टीस्टोरी बिल्डिंग को यूक्रेन ने किया जमीदोंज! अटैक का Video देख सन्न रह गई दुनिया

कुछ दिन पहले तुमकुरु में हुआ था हादसा

बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के तुमकुरु में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. तब तुमकुरु के सिरा तालुक में चिक्कनहल्ली फ्लाईओवर पर एक बस डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें तीन महिलाओं की मौत हुई थी. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए थे. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि एक बस में करीब 30 यात्री सवार थे जो बस बेंगलुरु की ओर जा रही थी, लेकिन सुबह करीब साढ़े चार बजे बस हादसे का शिकार हो गई.

ये भी पढ़ें: GST काउंसिल की बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, पॉपकॉर्न से लेकर पुरानी कारों तक ये चीजें हुई महंगी

Karnataka road accident Karnataka Road Accidents Road Accident Road Accident News Karnataka News in hindi
Advertisment