दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान, छात्रों की दी जाएगी आंबेडकर स्कॉलरशिप

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना दांव चल दिया है. AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने छात्रों को आंबेडकर स्कॉलरशिप देने की बात कही है.

Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने अपना दांव चल दिया है. AAP के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने छात्रों को आंबेडकर स्कॉलरशिप देने की बात कही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Arvind Kejriwal announcement

Arvind Kejriwal big announcement Photograph: (social)

Arvind kejriwal News: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने हुकुम का इक्का फेंका है. यहां AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस दलित छात्रों को आंबेडकर स्कॉलरशिप देने की बात कही है.  इस दौरान केजरीवाल ने अपनी पीसी में भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर का मजाक उड़ाया था.

Advertisment

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब जब जिंदा थे तब भी पूरे जीवन में उनका मजाक उड़ाया करते थे. बाबा साहेब की वजह से ही संसद का वजूद है और किसी ने नहीं सोचा होगा कि उसी संसद से बाबा साहेब का मजाक बनाया जाएगा. उसकी हम निंदा करते हैं लेकिन उसके जवाब में मैं बाबा साहेब के सम्मान में एक बड़ी घोषणा कर रहा हूं. आज मैं चाहता हूं कि कोई भी दलित समाज का बच्चा पैसे की कमी की वजह से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए.

दिल्ली सरकार लेगी पढ़ाई लिखाई के सारे खर्चे की जिम्मेदारी 

 

AAP सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा कि अगर दलित वर्ग का कोई भी बच्चा दुनिया की किसी भी टॉप की यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहेगा तो वो बच्चा उस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेगा. उन्होंने आगे कहा, 'आज मैं डॉक्टर आंबेडकर स्कॉलरशिप का ऐलान करता हूं, जिसके तहत उसका सारा पढ़ाई लिखाई का खर्चा दिल्ली सरकार वहन करेगी'. 

सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि अमित शाह जी ने जो मजाक उड़ाया उसका जवाब हम इस योजना से दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में विदेशी यूनिवर्सिटी में पढ़ने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए इसलिए मैं दलित समाज के लिए ये योजना घोषित कर रहा हूं. दलित समाज के सरकारी कर्मचारियों को यह फायदा मिलेगा. इसके तहत उनके ऊपर भी ये योजना लागू की जाएगी. 

अंबेडकर ने शिक्षा को दी तवज्जो 

केजरीवाल ने कहा कि हम कल्पना भी नहीं कर सकते कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपनी जिंदगी में शिक्षा पाने के लिए कितने संघर्ष किए. उनके जमाने में बहुत छुआछूत थी. उन्हें क्लास से बाहर टाट-पट्टी में बिठाया जाता था. ऐसी परिस्थिति में पढ़कर उन्होंने बंबई में ग्रेजुएशन पूर्ण की. फिर कोलंबिया यूनिवर्सिटी से उन्होंने पीएचडी पूरी की. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स गए और वहां से उन्होंने अपनी पीएचडी को पूरा किया.

Delhi News delhi Delhi NCR AAP Chief Arvind Kejriwal AAP Arvind Kejriwal Delhi assembly Election
      
Advertisment