/newsnation/media/media_files/2025/08/02/earthquake-today-in-arunachal-pradesh-2025-08-02-08-40-50.jpg)
अरुणाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर से भूकंप के हल्के हल्के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शनिवार सुबह 5.35 बजे महसूस किए गए. ये भूकंप अरुणाचल प्रदेश के केई पन्योर (Keyi Panyor) में आया. एनसीएस के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था. ये भूकंप 27.56 उत्तर अक्षांस और 93.55 पूर्व देशांतर पर आया. हालांकि इस भूकंप से अभी तक कहीं से भी किसी भी प्रकार के नुकसान या किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
पिछले महीने इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके
बता दें कि इससे पहले पिछले महीने भी देश के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. अरुणाचल प्रदेश के तिरप जिले में 28 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप शाम करीब छह बजकर 36 मिनट पर आया. इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 7 किमी की गहराई में था. वहीं 27 जुलाई को राज्य के बिचोम में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये भूकंप 27 जुलाई की रात करीब 11 बजकर 43 मिनट पर आया. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के भीतर 5 किलोमीटर की गहराई में आया.
EQ of M: 3.2, On: 02/08/2025 05:35:55 IST, Lat: 27.56 N, Long: 93.55 E, Depth: 10 Km, Location: Keyi Panyor, Arunachal Pradesh.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) August 2, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966pic.twitter.com/FQduSaNLJG
अफगानिस्तान में भी आया भूकंप
इसके अलावा शनिवार तड़के अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस के मुताबिक, ये अफगानिस्तान में शनिवार सुबह 2.33 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 5.5 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 87 किमी की गहराई में दर्ज किया गया. बता दें कि बीते बुधवार को रूस के कामचटका प्रायद्वीप के प्रशांत तट 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. इस भूकंप के बाद रूस समेत दुनियाभर के कई देशों में सुनामी आ गई. जिससे भारी नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: पुतिन ने कहा- यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रहेगी, लेकिन युद्ध नहीं रुकेगा