मणिपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, इम्फाल पूर्व, कांगपोकपी से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Manipur Violence: मणिपुर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. राज्य के दो जिलों में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

Manipur Violence: मणिपुर को एक बार फिर से दहलाने की साजिश को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया. राज्य के दो जिलों में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Manipur violence update1

Manipur violence update Photograph: (मणिपुर में मिला हथियार और गोला-बारूद का जखीरा)

Manipur Violence: पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर पिछले डेढ़ साल से हिंसा की आग में जल रहा है. हालांकि हाल के महीनों में राज्य में शांति बनी हुई है, लेकिन उपद्रवी तत्व राज्य को बार-बार दहलाने की साजिश रच रहे हैं लेकिन मणिपुर में तैनात सुरक्षा बल उनकी हर साजिश का नाकाम कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को राज्य के इंफाल पूर्व से और कांगपोकली जिलों से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है.

Advertisment

छापेमारी में मिला हथियारों का जखीरा

मणिपुर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मणिपुर में इंफाल पूर्व और कांगपोकपी जिलों के कुछ हिस्सों में तलाशी अभियान चलाया.  इस दौरान विदेश निर्मित हथियारों समेत भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार बरामद किए. एक बयान में कहा गया है कि इम्फाल पूर्वी जिले के नुंगब्रम और लैरोक वैफेई इलाकों से 7.62 मिमी रूसी आरपीडी मशीन गन और 5.56 मिमी इंसास राइफल बरामद की गई है.

ये भी पढ़ें: Om Prakash Chautala Passes Away: नहीं रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

ये हथियार भी किए गए बरामद

बयान में कहा गया कि इसके साथ ही गुरुवार को इलाके से दो और फायरआर्म, चार हथगोले, दो वायरलेस रेडियो सेट और गोला-बारूद भी जब्त किया गया है. वहीं कांगपोकपी जिले के लाइमाटन थांगबुह के पास नेपाली खुट्टी इलाके से तीन हथियार, एक डेटोनेटर, एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें: India America: सोचा नहीं था ऐसा होगा! भारत ने अमेरिका को इस मामले में दिया पछाड़, आपके फायदे से जुड़ी है खबर

पिछले साल मई में शुरू हुई थी मणिपुर में हिंसा

बता दें कि पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले साल कुकी और मैतई समुदाय के बीच मई में हिंसा शुरू हुई थी. उसके बाद से सुरक्षा बल राज्य में जगह-जगह तलाशी अभियान चल रहा है. इस दौरान हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हो रहे हैं. बता दे कि पिछले साल मई में शुरू हुई इस हिंसा में मैतई और  कुकी समुदाय के 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं. मई से लेकर जुलाई तक राज्य में आंशिक रूप से शांति रही, लेकिन अगस्त में एक बार फिर से राज्य हिंसा की आग में झुलसने लगा. हालांकि फिलहार राज्य में शांति है.

ये भी पढ़ें: OP Chautala: पहला चुनाव हारने वाले चौटाला कैसे बने हरियाणा के पांच बार के मुख्यमंत्री, तिहाड़ जेल से की 10-12; रोचक है इनका जीवन

Manipur violence Manipur News Manipur news in Hindi Manipur Violence Update violence in Manipur
      
Advertisment