Om Prakash Chautala Passes Away: नहीं रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Om Prakash Chautala passes away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. वह चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे.

Om Prakash Chautala passes away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया. उन्होंने 89 साल की उम्र में गुरुग्राम स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. वह चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे.

author-image
Suhel Khan
New Update
OP Chautala Passes Away

ओम प्रकाश चौटाला का निधन Photograph: (File Photo)

Om Prakash Chautala passes away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार (20 दिसंबर) को निधन हो गया है. वह 89 साल थे. उन्होंने हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. पूर्व सीएम चौटाला के निधन से उनके प्रसंशकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनकी पहचान एक किसान नेता के रूप में की जाती है. वह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के मुखिया थे.

Advertisment

चार बार हरियाणा के सीएम रहे चौटाला

ओम प्रकाश चौटाला को राजनीति विरासत में मिली थी. उनके पिता चौधरी देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री रहे. देवीलाल को लोक ताऊ कहकर पुकारा करते थे. ताऊ देवीलाल की पांच संतानें थी. चार बेटों में से ओम प्रकाश चौटाला भी एक थे. ओपी चौटाला के भाईयों का नाम प्रताप चौटाला, रणजीत सिंह और जगदीश चौटाला है. जब देवीलाल उप प्रधानमंत्री बने तो उनके बड़े बेटे ओमप्रकाश चौटाला ने राजनीतिक विरासत संभाली ली उसके बाद वह हरियाणा के मुख्यमंत्री बन गए.

ये भी पढ़ें: Bihari in Pakistan: जानें क्या है पाकिस्तान का बिहार से खास संबंध, बिहारी बोलने पर क्यों भड़के पाकिस्तानी विधायक

ओमप्रकाश चौटाला साल 1989 से 1991 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. साल 1991 में वह लोकसभा चुनाव में उतरे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद उनकी राजनीतिक ग्राफ गिरने लगा. लेकिन साल 1999 में ओमप्रकाश चौटाला ने बीजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा में फिर से सरकार बनाई. 2005 तक वे हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. साल 2001 में देवीलाल का देहांत हो गया. ओमप्रकाश चार बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे.

ये भी पढ़ें: DND फ्लाईवे पर जारी रहेगी टोल वसूली पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की अपील, लागू रहेगा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

2021 में पास की थी 12वीं क्लास

बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट पास किया था, दोनों परीक्षाओं में वह प्रथम श्रेणी में पास हुए थे. साल 2019 में उन्होंने 10वीं की परीक्षा दी थी लेकिन किसी वजह से वह अंग्रेजी का पेपर नहीं दे पाए. अंग्रेजी विषय का रिजल्ट न आने की वजह से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का रिजल्ट भी रोक दिया था, लेकिन अगस्त 2021 में उन्होंने 10वीं का अंग्रेजी का पेपर दिया और वह दसवीं पास हो गए. इसमें उन्हें 88 फीसदी अंक प्राप्त हुए थे. इस तरह से ओम प्रकाश चौटाला ने 87 साल की उम्र में 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास कर ली.

ये भी पढ़ें: 'भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए अर्बन नक्सल', देवेंद्र फडणवीस का दावा, कहा- चुनाव प्रभावित करने के लिए नेपाल में ही मीटिंग

Haryana News Haryana News In Hindi Om Prakash Chautala OP Chautala Indian National Lokdal
      
Advertisment