/newsnation/media/media_files/2025/09/13/pm-modi-manipur-visit-2025-09-13-14-10-04.jpg)
मणिपुर के चुराचांदपुर में पीएम मोदी का संबोधन Photograph: (DD)
PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुराचांदपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मणिपुर की ये धरती हौंसलों और हिम्मत की धरती है. पीएम ने कहा कि ये हिल्स प्रकृति का अनमोल उपहार है. साथ ही ये हिल आप सभी लोगों की निरंतर मेहनत का भी प्रतीक है.
पीएम मोदी ने जनसभा को किया संबोधित
पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी भारी बारिश में भी आप इतनी बड़ी संख्या में आए, इसके लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी ने कहा कि भारी बारिश के चलते मेरा हेलिकॉप्टर यहां नहीं आ पाया. इसलिए मुझे सड़क मार्ग से यहां आना पड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि सड़क पर मैंने जो दृश्य देखे उससे मेरा मन करता है कि ये अच्छा हुआ कि आज मेरा हेलीकॉप्टर नहीं चला. मैं सड़क से आया और जो रास्ते भर तिरंगा हाथ में लेकर बालबुद्ध सबने जो प्यार दिया उसे मैं कभी नहीं भूल सकता.
पीएम मोदी ने जताया मणिपुर की जनता का आभार
पीएम मोदी ने मणिपुर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपपराएं भारत का बहुत बड़ा सामर्थ्य है. पीएम मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही मणि है. ये वो मणि है जो आने वाले समय में पूरे पूर्वोत्तर की चमक को बढ़ाने वाली है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि मणिपुर को विकास के रास्ते पर तेजी से आगे ले जाए. पीएम मोदी ने कहा कि यहां 7000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है. इनसे मणिपुर के लोगों की पहाड़ों पर रहने वाले आदिवासी समाज की जिंदगी को और बेहतर बनाएंगे.
मणिपुर के लिए चुनौती रही है कनेक्टिविटी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इन प्रोजेक्ट्स से स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में नई सुविधाओं का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि, मणिपुर सीमा से सटा राज्य है. जहां कनेक्टिविटी हमेशा बहुत बड़ी चुनौती रही है. अच्छी सड़कें ना होने की वजह से आपको जो परेशानी आती है उसे में समझता हूं. पीएम मोदी ने 2014 से हम लगातार कनेक्टिविटी के लिए काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हमने मणिपुर में रेल और रोड़ का बजट कई गुना बढ़ा दिया. शहरों के साथ ही गांवों तक भी सड़कें पहुंचाने पर जोर दिया.
'उम्मीद और विश्वास की नई सुबह मणिपुर में दस्तक दे रही है'
पीएम मोदी ने भारत बहुत तेजी से विकसित हो रहा है. हम बहुत जल्द दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि विकास का लाभ देश के कोने-कोने में पहुंचे. पीएम ने कहा कि एक समय था जब दिल्ली से घोषणाएं होती थीं लेकिन उनको यहां पहुंचने-पहुंचने दशकों लग जाते थे. पीएम मोदी ने कहा कि, ये क्षेत्र आशा और उम्मीद की भूमि है, लेकिन दुर्भाग्य से इसे हिंसा ने अपनी चपेट में ले लिया था. पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले मैं उन प्रभावित लोगों से कैंप में मिला. उनसे बातचीत के बाद मैं कह सकता हूं कि उम्मीद और विश्वास की नई सुबह मणिपुर में दस्तक दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी स्थान पर विकास के लिए शांति की स्थापना बहुत जरूरी है बीते 11 वर्षों में पूर्वोत्तर में दशकों से चल रहे संघर्ष और विवाद समाप्त हुए हैं. लोगों ने शांति का रास्ता चुना है विकास को प्राथमिकता दी है.
ये भी पढ़ें: PM Modi: पीएम मोदी ने मिजोरम को दी पहले रेलवे स्टेशन की सौगात, जानें क्यों खास है बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना
ये भी पढ़ें: PM Modi in Aizawl: 'मणिपुर साहस और वीरता की धरती है', चुराचांदपुर की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी