PM Modi in Aizawl: 'मणिपुर साहस और वीरता की धरती है', चुराचांदपुर की जनसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Manipur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मिजोरम को तीन ट्रेनों का तौहफा दिया. साथ ही आइजोल में पहली बार ट्रेन की सौगात मिली.

PM Modi Manipur Visit Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मिजोरम को तीन ट्रेनों का तौहफा दिया. साथ ही आइजोल में पहली बार ट्रेन की सौगात मिली.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
PM Modi in Manipur

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Manipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे. सबसे पहले पीएम मोदी मिजोरम की राजधानी आइजोल पहुंचे, लेकिन पीएम मोदी खराब मौसम के चलते कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए. जिसके चलते पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से ही कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को भी संबोधित किया.

  • Sep 13, 2025 13:41 IST

    मणिपुर के पास है भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाली मणि- पीएम मोदी

    PM Modi Manipur Visit Live:चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मणिपुर के नाम में ही 'मणि' है. ये वो 'मणि' है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है. भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है. कुछ देर पहले ही यहां लगभग 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है."



  • Sep 13, 2025 13:34 IST

    मणिपुर साहस और वीरता की धरती है- चुराचांदपुर में बोले पीएम मोदी

    PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर के चुराचांदपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है. मैं मणिपुर के लोगों के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं. आप सभी भारी बारिश के बावजूद यहां आए, मैं आपके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं. भारी बारिश के कारण मेरा हेलीकॉप्टर नहीं आ सका, इसलिए मैंने सड़क मार्ग से आने का फैसला किया. मैंने सड़क पर जो दृश्य देखे, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं कि आज मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था. जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता."



  • Advertisment
  • Sep 13, 2025 13:27 IST

    पीएम मोदी ने मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

    PM Modi Manipur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपये से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना; 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं; मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना, 9 स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास आदि शामिल हैं.



  • Sep 13, 2025 10:56 IST

    अब मुख्यधारा में हैं पूर्वोत्तर के राज्य

    PM Modi in Aizawl: मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, "लंबे समय से हमारे देश में कुछ राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं. उनका ध्यान हमेशा उन जगहों पर रहा जहां ज़्यादा वोट और सीटें थीं. मिज़ोरम जैसे राज्यों सहित पूरे पूर्वोत्तर को इस रवैये से बहुत नुकसान उठाना पड़ा है, लेकिन हमारा दृष्टिकोण बहुत अलग है. जो पहले उपेक्षित थे, वे अब सबसे आगे हैं. जो कभी हाशिए पर थे, वे अब मुख्यधारा में हैं."



  • Sep 13, 2025 10:54 IST

    रेल लाइन मिजोरम की जीवनरेखा में करेगी बदलाव- पीएम मोदी

    PM Modi in Aizawl: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "यह सिर्फ़ एक रेल संपर्क नहीं है, बल्कि यह बदलाव की जीवनरेखा है. यह मिज़ोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा. मिज़ोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज़्यादा बाज़ारों तक पहुंच सकेंगे. लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के ज़्यादा विकल्प मिलेंगे. इससे पर्यटन, परिवहन और आतिथ्य क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे."



  • Sep 13, 2025 10:52 IST

    पीएम मोदी ने मिजोरम को दी बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन की सौगात

    PM Modi in Aizawl: पीएम मोदी ने कहा कि, "आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर होगा. कुछ साल पहले, मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज, हम इसे देश के लोगों को समर्पित करते हैं." पीएम मोदी ने कहा कि कठिन भूभाग सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए, यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन गई है. हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे श्रमिकों की भावना ने इसे संभव बनाया है. हमारे दिल हमेशा एक-दूसरे से सीधे जुड़े रहे हैं. पहली बार, मिजोरम में सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा.



  • Sep 13, 2025 10:41 IST

    राष्ट्र निर्माण में मिज़ोरम के लोगों ने हमेशा योगदान दिया- पीएम मोदी

    PM Modi in Aizawl: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "चाहे स्वतंत्रता आंदोलन हो या राष्ट्र निर्माण, मिज़ोरम के लोग हमेशा योगदान देने के लिए आगे आए हैं. त्याग और सेवा, साहस और करुणा, ये मूल्य मिज़ो समाज के केंद्र में हैं. आज, मिज़ोरम भारत की विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. यह राष्ट्र के लिए, विशेषकर मिज़ोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है."



  • Sep 13, 2025 10:36 IST

    आइजोल के कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए पीएम मोदी, एयरपोर्ट से किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संबोधनत

    PM Modi in Aizawl: पीएम मोदी मिजोरम दौरे पर आइजोल में चल रहे कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से ही जनसभा को संबोधित किया. उससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम मोदी ने कहा कि, "मैं यहां मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर हूं. दुर्भाग्य से, खराब मौसम के कारण, मुझे खेद है कि मैं आइजोल में आपके साथ शामिल नहीं हो पा रहा हूं, लेकिन मैं इस माध्यम से भी आपके प्यार और स्नेह को महसूस कर सकता हूं."



  • Sep 13, 2025 10:32 IST

    पीएम मोदी ने बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का किया उद्घाटन

    PM Modi in Aizawl: पीएम मोदी ने मिज़ोरम की राजधानी आइजोल में शनिवार को 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी. बता दें कि चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में निर्मित इस रेल लाइन परियोजना में जटिल भौगोलिक परिस्थितियों में 45 सुरंगें बनाई गई हैं. इसके अतिरिक्त, इसमें 55 बड़े पुल और 88 छोटे पुल भी शामिल हैं.



  • Sep 13, 2025 10:12 IST

    पीएम मोदी ने आइजोल में 9000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

    PM Modi in Aizawl: पीएम मोदी आज पूर्वोत्तर के दौरे पर हैं. सबसे पहले पीएम मोदी मिजोरम पहुंचे हैं. जहां राजधानी आइजोल में पीएम मोदी ने 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री मोदी ने 8,070 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया. जो मिज़ोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ेगी.



  • Sep 13, 2025 09:50 IST

    पीएम मोदी के दौरे के लिए चुराचांदपुर में तैयारियां पूरी, बढ़ाई गई सुरक्षा

    PM Modi Manipur Visit Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज मणिपुर दौरे पर हैं. चुराचांदपुर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री आज मणिपुर का दौरा करेंगे और चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस अवसर पर वे जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा, वे इंफाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.



  • Sep 13, 2025 09:48 IST

    मिज़ोरम का भी दौरा करेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Manipur Visit Live Updates: पीएम मोदी कुछ देर में पूर्वोत्तर के राज्यों के दौरे पर पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी आजआइज़ोल में 9000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए आइजोल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूरे शहर में पीएम मोदी के और बीजेपी के पोस्टर बैनर लगाए गए हैं.



  • Sep 13, 2025 08:49 IST

    चुराचांदपुर को इन परियोजनाओं की मिलेगी सौगात

    PM Modi Manipur Visit Live Updates:पीएम मोदी शनिवार को मणिपुर के चुराचांदपुर में कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम मोदी चुराचांदपुर में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इनमें 3,647 करोड़ रुपये की जल निकासी के साथ परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना के अलावा 550 करोड़ रुपये की मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट (MIND) परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.



  • Sep 13, 2025 08:47 IST

    मणिपुर पुलिस मुख्यालय का भी उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

    PM Modi Manipur Visit Live Updates: अपनी मणिपुर यात्रा के दौरान पीएम मोदी राजधानी इंफाल के मंत्रीपुखरी में 101 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नए मणिपुर पुलिस मुख्यालय के साथ उसी इलाके में 538 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नागरिक सचिवालय का भी उद्घाटन करेंगे.



  • Sep 13, 2025 08:45 IST

    चुराचांदपुर में 7300 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    PM Modi Manipur Visit Live Updates: पीएम मोदी अपनी मणिपुर यात्रा के दौरान राज्य के समावेशी, सतत और समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के रूप में चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी इंफान में भी करीब 1200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.



  • Sep 13, 2025 08:41 IST

    चुराचांदपुर और इंफाल में विस्थापित लोगों से करेंगे बात

    PM Modi Manipur Visit Live Updates:पीएम मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान चुराचांदपुर और इंफाल जाएंगे. जहां वे आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी मैतई और कुकी इलाकों में कुल 8500 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.



  • Sep 13, 2025 08:37 IST

    जातीय हिंसा के दो साल बाद पीएम मोदी का मणिपुर दौरा

    PM Modi Manipur Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर  जा रहे हैं. पीएम मोदी राज्य में जातीय सिंह भड़कने के दो साल बार मणिपुर का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी मणिपुर को 8500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का तोहफा दें.



Manipur violence Narendra Modi PM modi PM Modi In Manipur PM Modi in North East PM Modi Manipur Visit
Advertisment