'दादा' की विरासत का वारिस कौन? बेटे पार्थ राजनीति में करेंगे वापसी या जय संभालेंगे फैमिली बिजनेस?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन ने राज्य की राजनीति को झकझौर कर रख दिया. गुरुवार को बारामती में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि अब दादा की राजनीतिक विरासत को कौन संभालेगा?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन ने राज्य की राजनीति को झकझौर कर रख दिया. गुरुवार को बारामती में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अब हर किसी के मन में एक ही सवाल है कि अब दादा की राजनीतिक विरासत को कौन संभालेगा?

author-image
Suhel Khan
New Update
Ajit Pawar inherit

कौन संभालेगा अजित पवार का राजनीति विरासत? Photograph: (File)

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख अजित पवार की बुधवार (28 जनवरी, 2026) की सुबह बारामती में हुए एक विमान हादसे में मौत हो गई. विमान में डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा चार अन्य लोग भी सवार थे. हादसे में सभी की मौत हो गई. अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार को उनके गृह नगर बारामती में किया गया. अजित पवार के निधन के बाद उनकी राजनीतिक विरासत को संभालने की चर्चाएं चारों तरफ हो रही है. हर कोई जानना चाहता कि अब अजित 'दादा' का राजनीतिक वारिस कौन होगा.  

Advertisment

कौन होगा 'दादा' की राजनीतिक विरासत का वारिस?

बता दें कि अजित पवार ने राजनीति का ककहरा अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार से सीखा लेकिन जुलाई 2023 में वह अपने चाचा के खिलाफ बगावत कर  की छत्रछाया से बाहर निकलकर जुलाई 2023 में अजित पवार ने अपने चाचा खिलाफ बगावत कर दी थी. अजित पवार ने एनसीपी के नाम और चिह्न के साथ-साथ पार्टी के अधिकांश विधायकों को अपने पाले में कर लिया. उसके बाद शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए.

अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद अब ये सवाल पैदा हो गया है कि उनकी राजनीतिक विरासत का वारिस कौन होगा? अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, दो बेटे पार्थ पवार और जय पवार हैं. ऐसे में परिवार के इन तीन सदस्यों के कंधों पर दादा की राजनितिक विरासत संभालने की जिम्मेदारी है. इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा है कि क्या दादा की राजनीतिक विरासत का अगला वारिस परिवार से बाहर का भी कोई सदस्य हो सकता है.

राजनीति में सक्रिय हैं पार्थ पवार

बता दें कि अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार वर्तमान में महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अजित दादा की राजनीतिक विरासत को सुनेत्रा पवार संभाल सकती हैं. लेकिन अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार भी राजनीति में सक्रिय होने की वजह से अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने वालों की सूची में शामिल हैं. क्योंकि पार्थ राजनीति में सक्रिय हैं. वह 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, पार्थ पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव में मावल संसदीय सीट से ताल ठोंकी लेकिन उस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सक्रिय राजनीति से दूर हैं 'दादा' के छोटे बेटे जय पवार

वहीं अजित पवार के दूसरे बेटे और पार्थ के छोटे भाई सक्रिय राजनीति से दूर हैं और परिवारिक बिजनेस संभाल रहे हैं. हालांकि जय पवार को पर्दे के पीछे की रणनीतियों में माहिर मारा जाता है. जय पवार ज्यादातर पारिवारिक व्यवसाय और बारामती के स्थानीय आयोजनों पर नजर रखते हैं. हाल ही में उनकी शादी रुतुजा पाटिल से हुई थी, जो खुद एक राजनीतिक परिवार से आती हैं. बता दें कि अजित पवार अक्सर जय को अपने साथ कई कार्यक्रमों में साथ लेकर जाते थे. कई जानकारों का कहना है कि पार्टी का एक बड़े वर्ग को जय पवार में 'दादा' की छवि नजर आती है.

ये भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: घटनास्थल से मिला क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स, अब सामने आएगी हादसे की वजह

चाचा के खिलाफ ताल ठोंक चुके हैं युगेंद्र पवार

अजित पवार के परिवार इन तीन सदस्यों के अलावा अजित पवार की राजनीति विरासत को संभालने वालों की सूची में चौथा नाम भी है. जो है उनके भतीजे युगेंद्र पवार का नाम. दरअसल, युगेंद्र पवार अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. जो 2024 के विधानसभा चुनाव में शरद पवार गुट (NCP-SP) की ओर से अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोंक चुके हैं. ऐसे में माना ये भी जा रहा है कि अब अजित पवार नहीं रहे, तो क्या बारामती की जनता वापस 'शरद पवार' को अपना नेता चुनेगी. अजित पवार के निधन की सहानुभूति की लहर से दादा के परिवार का कोई सदस्य उनकी विरासत को आगे लेकर जाएगा.

ये भी पढ़ें: अजित पवार के निधन से महायुति को कितना होगा नुकसान, महाराष्ट्र की राजनीति पर क्या होगा असर?

Ajit Pawar Ajit Pawar Plane Crash
Advertisment