Ajit Pawar Plane Crash: घटनास्थल से मिला क्रैश विमान का ब्लैक बॉक्स, अब सामने आएगी हादसे की वजह

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इससे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की असली वजह पता चलेगी. एजेंसियां ब्लैक बॉक्स के डेटा की बारीकी से जांच करेंगी.

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के क्रैश हुए विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है. इससे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की असली वजह पता चलेगी. एजेंसियां ब्लैक बॉक्स के डेटा की बारीकी से जांच करेंगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Ajit Pawar Plane Crash in Baramati

अजित पवार के क्रैश प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला Photograph: (ANI)

Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के दुर्घटनाग्रहस्त हुए विमान का ब्रैक बॉक्स मिल गया है. जिससे घटना की सटीक जानकारी मिलने की उम्मीद है. बॉक्स से पता चलेगा कि विमान किन परिस्थितियों में हादसे का शिकार हुआ क्या क्रैश होने से पहले विमान में कोई खराबी आई थी. इसके साथ ही ब्लैक बॉक्स के डेटा से पता चलेगा कि क्या क्रैश होने से पहले पायलट ने कोई आपात संदेश भेजा था. इसके साथ ही लैंडिंग के समय आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे विमान क्रैश हो गया. ऐसे ही तमाम सवालों के जवाब ब्लैक बॉक्स से मिलने की उम्मीद है. अब एजेंसियां ब्लैक बॉक्स की बारीकी से जांच करेंगी.

Advertisment

क्या होता है ब्लैक बॉक्स? इन बातों का चलेगा पता

बता दें कि हर विमान में एक ब्लैक बॉक्स होता है. जिसमें पायलटों और क्रू मेंबर्स की बातचीत रिकॉर्ड होती है. इस ब्लैक बॉक्स में टेकऑफ से लेकर लैंडिंग के दौरान तक हुई चर्चाएं, पायलट के निर्णय, चेतावनियां और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के साथ हुई बातचीत भी इसमें सुरक्षित रूप से रिकॉर्ड होती है. ऐसे में ब्लैक बॉक्स से इस बात का पता चलता है कि क्रैश से पहले पायलट ने कौन-कौन से निर्णय लिए और लैंडिंग के दौरान किस हालातों का सामना किया. अगर विमान में कोई खराबी आई या किसी प्रकार की गड़बड़ी आने का डेटा भी ब्लैक बॉक्स में स्टोर होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि ब्लैक बॉक्स मिलने से अजित पवार के विमान हादसे की असली वजह का पता चल जाएगा.

हादसे की जांच में जुटी DGCA

इसके साथ ही एयरक्रॉफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने इस विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर यानी ब्लैक बॉक्स से कई अहम जानकारी मिल पाएगी. वहीं डीजीसीए और फॉरेंसिक टीम के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और विमान हादसे की जांच शुरू कर दी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कहना है कि बारामती विमान हादसे को लेकर सभी जरूरी राहत और जांच से जुड़ी प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: कौन थी बादलों की बेटी शांभवी पाठक? बुलंद हौसले और अधूरे रह गए आसमान के सपने, कैसे भरी थी करियर की उड़ान

मंत्रालय ने कहा कि घटना की पूरी, पारदर्शी और समयबद्ध जांच करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बता दें कि कल यानी बुधवार को ही एएआईबी दिल्ली से तीन अधिकारियों की एक टीम और डीजीसीए के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय से तीन अधिकारियों की दूसरी टीम क्रैश साइट पर पहुंच गई. इसके साथ ही एएआईबी के महानिदेशक भी मौके पर पहुंच गए. 

ये भी पढ़ें: सामने आई हादसे से ठीक पहले अजीत पवार की आखिरी तस्वीर, इस हाल में दिखे

Ajit Pawar Plane Crash
Advertisment