/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-last-photo-2026-01-28-17-25-23.jpg)
Ajit Pawar Plane Crash: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. वह मुंबई से बारामती जा रहे थे. बारामती एयरपोर्ट पर ही उनका विमान हादसे का शिकार हो गया और इस हादसे में अजित पवार की मौत हो गई. मौत और हादसे से पहले की अजित पवार की अंतिम फोटो भी सामने आई है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वक्त शायद उनको पता नहीं होगा कि ये उड़ान उनके जिंदगी की आखिरी उड़ान साबित होगी.
तस्वीर में आप देख सकते हैं अजित पवार ने सफेद पजामा कुर्ता और नेहरू जैकेट पहनी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने सन ग्लास भी लगाए हैं. जबकि उनके बाईं ओर उनका बॉडी गार्ड बैठा है, जिसके हाथ में मोबाइल फोन भी नजर आ रहा है.
8.46 पर हुआ हादसा
बता दें कि बुधवार सुबह 8.46 पर विमान हादसे का शिकार हुआ. इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि कैसे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान ये विमान आग के गोले में तब्दी हो गया.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/28/ajit-pawar-pic-with-bodyguard-2026-01-28-18-08-37.jpg)
बॉडी गार्ड के साथ आए नजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अजित पवार की आखिरी तस्वीर में वह अपने बॉडी गार्ड के साथ नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर विमान के अंदर की बताई जा रही है. विमान में अजित पवार बॉडी गार्ड के साथ बैठे हैं और वह खिड़की से बाहर देख रहे हैं.
ऐसे हुई अजित पवार के शव की पहचान
हादसे की खबर ने हर किसी को विचलित कर दिया. क्योंकि विमान में अजित पवार सवार थे. विमान में सवार यात्रियों के शव बुरी तरह से जल गए. ऐसे में अजित पवार के शव की शिनाख्त उनकी घड़ी और कपड़ों के जरिए की गई. हादसे पर महाराष्ट्र सरकार ने दुख जताते हुए 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. 29 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Disclaimer: यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दावा है कि ये अजित पवार की आखिरी फोटो है विमान हादसे से पहले. न्यूज नेशन इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें - Ajit Pawar Plane Crash: सामने आया अजित पवार के विमान हादसे का CCTV Video, देखते ही देखते प्लेन हुआ जलकर खाक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us