New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/26/sharad-ajit-pawar-97.jpg)
शरद पवार और अजित पवार( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
शरद पवार और अजित पवार( Photo Credit : File Photo)
महाराष्ट्र में एनसीपी का सियासी संग्राम अब चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का असली बॉस कौन है? इसे लेकर चाचा और भतीजे आमने सामने गए हैं. पहले अजित गुट ने पार्टी पर दावा ठोक दिया है. अजित पवार ने 30 जून को चुनाव आयोग को जानकारी दे दी थी कि एनसीपी की ओर से अध्यक्ष बदल दिया गया है और उन्हें अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वे ही असली एनसीपी हैं. इस मामले में चुनाव आयोग ने शरद पवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
यह भी पढ़ें : Monsoon Session 2023 : मणिपुर पर अमित शाह के बयान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल तो BJP ने किया पलटवार, जानें किसने क्या कहा?
आपको बता दें कि पिछले महीने अजित पवार ने अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर दी है. अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे-फडणवीस सरकार में शामिल हो गए. उन्होंने 2 जुलाई को राज्य के बतौर डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की थी. इस दौरान उनके साथ 8 अन्य एनसीपी नेता भी मंत्री बने. इसके बाद उन्होंने चुनाव आयोग को हलफनामा के जरिये जानकारी दी कि वे ही असली एनसीपी हैं.
यह भी पढ़ें : Gyanwapi Case : HC का बड़ा फैसला- 31 जुलाई तक पूरा हो ज्ञानवापी का ASI सर्वे
अजित गुट ने EC से 30 जून को कहा था कि एनसीपी के सदस्यों की ओर से हस्ताक्षर किए गए प्रस्ताव के जरिये उन्हें पार्टी का चीफ नियुक्त किया गया है और एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ही बने रहेंगे. चुनाव आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए शरद पवार गुट को नोटिस भेजा है. नोटिस के जरिये अजित गुट द्वारा पार्टी के असली अध्यक्ष होने वाले दावे पर जवाब मांगा है. आपको बता दें कि असली एनसीपी किसके पास रहेगा, इसका फैसला चुनाव आयोग का करना है. शरद गुट के जवाब के बाद EC अपना फैसला सुनाएगा.