औरंगाबाद की घटना पर बोले उद्धव ठाकरे- दुखी हूं, मुंबई में सेना लाने की बात अफवाह, यहां के लोग खुद...

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस वार्ता की.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
uddhav thakrey

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के मुद्दे पर हमने सभी पक्ष के नेताओं के साथ बैठक की. उन्हें बताया गया कि हम क्या कर रहे हैं, क्या हो रहा है, सबकुछ बताया गया और सभी ने हमें भी बहुत सारी जानकारी दी, जिसे हम अमल पर ला रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने आज हिंदी में मीडिया को संबोधित किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार भारत में Covid-19 की 'दवा' के ट्रायल को मिली अनुमति, CSIR बोला- हम जल्द देंगे ये Good News

महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि राजनीति को एक तरफ रखकर हम सब साथ में आए हैं. कोई राजनीति नहीं हुई, सब साथ में है. इससे मेरा विश्वास और बढ़ा. आज आपसे बात करते समय मैं व्यथित हूं जो आज औरंगाबाद में जो हुआ उससे मन दुखी है. जो हुआ वो बहुत ही दुखी घटना है. मजदूर घर के लिए निकले हैं. मैं आज दोबारा कहता हूं कि बेचैन ना हों, राज्य सरकार आपके साथ हैं. लाखों मजदूरों के खाने-पीने की व्यवस्था शुरू की है. दूसरे राज्यों से बात कर ट्रेनों की शुरुआत की गई है.

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हर एक मजदूर को उनके गांव भेजेंगे. ट्रेन के लिए भीड़ न लगाए. मजदूर संयम बनाकर रखें. धीरे-धीरे ट्रेनें शुरू हो रही हैं पर आप अफवाह में ना आएं. हम खाने-पीने से सबकुछ देने की सुविधा कर रहे हैं. हम संयम से कोशिश कर रहे हैं. कई जगहों पर अफवाह फैली है कि मुंबई में सेना आने वाली है,ऐसा कुछ नहीं है.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें हॉस्पिटल और डॉक्टर की मदद लगे तो उसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है. डॉक्टर, सफाईकर्मी, पुलिस सभी तनाव में काम कर रहे हैं. पुलिस को थोड़ा आराम देने की कोशिश है. वे लगातार काम कर रहे हैं, बीमार पड़ रहे हैं उनके आराम के लिए केंद्र सरकार से कुछ पुलिस को यहां बुलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका मतलब हम सेना नहीं बुलाया रहे पर पुलिस को आराम देने के लिए यह कर रहे हैं. इस मुद्दे पर अफवाह फैलाई जा रही है, उसपर ध्यान ना दें.

उद्धव ने कहा कि यहां फंसे लोगों को दूसरे राज्यों में भेजने के लिए धीरे-धीरे कदम उठाया जा रहा है. ग्रीन जोन में ज्यादा रियायत दी गई है, ऑरेंज ज़ोन में भी, रेड ज़ोन में रियायत कम है. इसलिए रेड ज़ोन से आने जाने की अनुमति नहीं है. अगर ऐसा होता तो लॉक डाउन का कोई फायदा नहीं होगा. मुम्बई में टेस्ट कम नहीं किया जाएगा. आजतक मुम्बई में ही लाख से ज़्यादा टेस्ट हुआ है और यह जारी रहेगा.

यह भी पढ़ेंःमहाराष्ट्र न्यूज़ मुंबई में कोरोना का कहर जारी, प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर; इकबाल चहल BMC कमिश्‍नर बने 

उन्होंने आगे कहा कि विदेश में रह रहे लोगों से संपर्क जारी है, उन्हें भी लाया जाएगा. लेकिन, कोरोना के संक्रमण को हमेशा के लिए खत्म करने के लिए हमें यह कदम उठाना पड़ेगा. जिन लोगों को सर्दी, जुखाम बुखार हो रहा है वे फीवर क्लिनिक पहुंचें. कई बार तो लोगों का टेस्ट होने के बाद भी उनकी रिपोर्ट आने से पहले उनकी मौत हो जाती है. एक चमत्कार में मुझे पता चला कि जिसमें प्रेग्नेंट महिला कोरोना पॉजिटिव है पर जन्मे बच्चे नेगेटिव है. पुलिस और डॉक्टरों से साथ बदतमीजी न करें.

उन्होंने आगे कहा कि हमने कल देखा कि अस्पताल के क्या हालत हैं. यह सहन नहीं किया जाएगा. पुलिस और डॉक्टर को हम भगवान के रूप देखते हैं और डॉक्टर से कहना चाहता हूं कि ऐसी गलती ना करें जिसके कारण हमें कार्रवाई करना पड़े. हमने बेड की व्यवस्था बढ़ाई है, ऑक्सीजन की भी मदद पहुंचाई गई है. हमने इतने बेड रखे हैं, ताकि मरीजों को सुविधा दी जा सके.

उन्होंने कहा कि आज मैं आयुष, आयुर्वेद, होमियोपैथिक के डॉक्टरों से कहता हूं हमें आपकी ज़रूरत है, हमारी मदद करें. मैं हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि आप जितने ज्यादा गंभीरता से इसे लेंगे उतनी जल्दी इसपर काबू पाया जाएगा. अगर गंभीर नहीं होंगे तो परेशानी और बढ़ेगी. यह छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्य है. यहां हमें सेना की ज़रूरत नहीं, हमारे लोग ही सैनिक हैं. मैं आप सब से सहकार्य की विनती करता हूं, ताकि जल्द से जल्द इसपर काबू पा सकें. जय हिंद जय महाराष्ट्र...

maharashtra covid-19 mumbai Maharashtra CM Uddhav Thackeray Uddhav PC coronavirus
      
Advertisment