मुंबई में कोरोना का कहर जारी, प्रवीण परदेशी का ट्रांसफर; इकबाल चहल BMC कमिश्‍नर बने

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी को शुक्रवार को पद से हटा दिया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

महाराष्‍ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Corona Virus) का मामला तेजी से बढ़ रहा है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की हालात बेहद चिंताजनक हैं. इस बीच बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के कमिश्‍नर प्रवीण परदेशी को शुक्रवार को पद से हटा दिया गया है. प्रवीण परदेशी को ट्रांसफर करके शहरी विकास विभाग का एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है. इस पद पर तैनात इकबाल सिंह चहल को प्रवीण परदेशी के स्‍थान पर नया बीएमसी कमिश्‍नर बना दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःदेश समाचार मई या जुलाई अंत तक खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस संकट, सर्वेक्षण में किया गया ये दावा

महाराष्ट्र में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 98,000 से अधिक मामले दर्ज किये गये

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन के उल्लंघन के 98,774 मामले दर्ज किये गये हैं तथा 19,082 लोग गिरफ्तार किये गये हैं. मंत्री ने कहा कि भादंसं की धारा 188 (जनसेवक द्वारा जारी आदेश का उल्लंघन करना) के तहत कम से कम 98,774 अपराध दर्ज किये गये हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में 62 अधिकारियों समेत 557 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न थानों में पुलिसकर्मियों पर हमले की करीब 190 घटनाएं सामने आयीं जबकि इन मामलों में 686 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गृहमंत्री ने लोगों से कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मियों एवं पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस विभाग ने इस लॉकडाउन के दौरान आपात सेवाओं के लिए काम कर रहे लोगों को तीन लाख से अधिक पास जारी किये.

यह भी पढ़ेंःबोर्ड परीक्षा HRD मंत्री का बड़ा ऐलान- CBSE की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई तक होंगी

उन्होंने कहा कि प्रशासन से 2,26,236 से अधिक लोगों को पृथक-वास में भेजा है. 653 लोगों को पृथक-वास के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पकड़ा गया है तथा लॉकडाउन के दौरान पुलिस हेल्पलाइन 100 पर कुल 86,246 कॉल किये गये. देशमुख ने कहा कि अवैध आवागमन को लेकर कम से कम 1286 मामले दर्ज किये गये तथा लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 55,148 वाहन जब्त किये गये.

maharashtra mumbai iqbal chahal praveen pardeshi BMc commisioner
      
Advertisment