Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के बीड में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे गेवराई तालुका के पास हुआ. जहां हाइवे किनारे खड़ी कार में एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया. जिसके पुलिस तलाश कर रही है.
बीड में कैसे हुई हादसा?
दरअसल, सोमवार रात बीड जिले के गेवराई तालुका के पास एक कार खराब होने की वजह से हाइवे किनारे खड़ी थी. तभी पीछे से एक कंटेनर ने कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. कार को टक्कर मारने के बाद कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है.
सोमवार को बीजेपी नेता की भी गई थी हादसे में जान
इससे पहले सोमवार को ही महाराष्ट्र के सोलापुर में हुए एक सड़क हादसे में बीजेपी नेता की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि ये हादसा भारी बारिश के चलते हुए था. दरअसल, बीजेपी के पूर्व विधायक आरटी देशमुख सोमवार शाम करीब सवा चार बजे लातूर-तुलजापुर-सोलापुर मार्ग से गुजर रहे थे. तभी बेलकुंड गांव के पास उनकी कार फ्लाईओवर पर फिसकर रेलिंग से टकरा गई.
बताया जा रहा है कि कार दो बार पलटी जिससे यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में पूर्व विधायक आरटी देशमुख को गंभीर चोटें आईं. इसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि आरटी देशमुख 2014 से 2019 तक बीड जिले के माजलगांव विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे थे.
उनकी मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई. इस हादसे में गाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है. उसे एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, बारिश के चलते सड़क पर फिसलन हो गई थी. जिसके चलते यह हादसा हुआ. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी उसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई शहरों में होगी भारी बारिश, IMD ने आठ राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
ये भी पढ़ें: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों ने की खुदकुशी, जहर खाकर दी जान