Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई शहरों में होगी भारी बारिश, IMD ने आठ राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों में जमकर बारिश होने लगी है. मुंबई भी भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Weather Update: मानसून के आगमन के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों में जमकर बारिश होने लगी है. मुंबई भी भारी बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली-मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
IMD Rain Alert 27 May

देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

Weather Update: केरल समेत देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. इसी के साथ बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. मायानगरी मुंबई समेत देश के कई शहरों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक बार फिर से दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों और राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही ये पूरे देश में पहुंच जाएगा. आईएमडी के ताजा मौसम बुलेटिन के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून सोमवार को तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों समेत देश के कई हिस्सों में आगे बढ़ गया.

Advertisment

महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विभाग विभाग ने महाराष्ट्र के कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इनमें मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिले शामिल हैं. इन सभी जिलों के लिए सोमवार को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन बाद में इसे बदलकर रेड अलर्ट कर दिया गया. मौसम विभाग की मानें तो इस बार मुंबई में मानसून समय से 16 दिन पहले पहुंच गया है जिससे मई के महीने में सर्वाधिक बारिश हुई तो इसने पिछले 107 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुंबई में हुई भारी बारिश के चलते मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. जबकि कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

इसके साथ ही मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में लिए मंगलवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार (27 मई) को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात हुई आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश से रविवार के बाद सोमवार को भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई. जिसके चलते लोगों को गर्मी और वायु प्रदूषण से भी राहत मिली. सोमवार को दिल्ली में तापमान सामान्य से काफी कम दर्ज किया गया. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5.3 डिग्री कम 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम था. इसके साथ ही मौसम विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन शुक्रवार और शनिवार को आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि गुजरात और मराठवाड़ा में मंगलवार को बारिश का दौर देखने को मिलेगा. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. जबकि कोंकण और गोवा में भी 30 मई तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान है. आईएमडी ने अगले 6-7 दिनों के दौरान पश्चिमी तट यानी केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा केरल, मुंबई, कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों के साथ तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. वहीं राजस्थान में अभी भी लू और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में 28 मई के बाद लू की स्थिति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें: 'अभी मामले को शांत करने को लेकर ऐसा कर रहे', तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा खुलासा

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह

weather update today Weather Update imd Rain alert Mumbai Rain Alert Delhi Rain Alert
      
Advertisment