'अभी मामले को शांत करने को लेकर ऐसा कर रहे', तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा खुलासा

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव के परिवार को लेकर बड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण पूरा परिवार नाटक कर रहा है. 

तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने लालू यादव के परिवार को लेकर बड़े दावे किए हैं. उनका कहना है कि बिहार में विधानसभा चुनाव के कारण पूरा परिवार नाटक कर रहा है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
ashwarya rai

tej pratap wife aishwarya rai (ani)

तेज प्रताप यादव पर उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय ने कई आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने लालू के परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी फैमली नाटक कर रही है. चुनाव के कारण यह सब हुआ है. उन्होनें परिवार में सास और ननद पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को उनके साथ रहने नहीं दिया जाता था. कभी मां तो कभी बहनें उन्हें (तेजप्रताप) भगा देती थीं. ये सब मिले हुए हैं. ऐसा सब चुनाव के कारण हो रहा है. ऐश्वर्या का कहा, 'उन्हें ( परिवार को) तेजप्रताप के रिलेशनशिप के बारे में जानकारी थी. इस दौरान अपनी छवि को ठीक करने के लिए इन्होंने मेरी छवि को खराब कर डाला. ऐश्वर्या के अनुसार, ये लोग तेज प्रताप का साथ देंगे. अभी मामले को शांत करने को लेकर ऐसा कर रहे हैं. बाद ये एक हो जाएंगे. पूरा परिवार एक हो जाएगा.'

Advertisment

उनकी ​जिंदगी क्यों बर्बाद की 

ऐश्वर्या राय ने सोमवार को इस प्रकरण पर एक प्रेसवार्ता भी की. इस दौरान उन्होंने कहा 'वे ये पूछना चाहती हैं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो उनकी शादी क्यों कराई, उनकी जिंदगी को क्यों बर्बाद किया? मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं. कोई किसी से अलग नहीं हुआ है. चुनाव है ऐसे में यह नाटक कर रहे हैं'. 

तेज प्रताप ने 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी रचाई

ऐश्वर्या ने बताया कि उन्हें अनुष्का के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बेटे की गलतियों को छिपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है. इन्होंने मेरे लिए क्या किया? हम अदालत में लड़ ही  रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे. आपको बता दें कि तेज प्रताप ने 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी रचाई थी. इसके बाद एक विवाद के बाद दोनों अलग हो गए. अभी भी ऐश्वर्या और तेजप्रताप के बीच तलाक का मामला चल रहा है. यह अभी अदालत में है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें 

रविवार को अनुष्का यादव और तेज प्रताप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं. इस पर तेज प्रताप ने साफई दी कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया है और एआई की मदद से उनके अकाउंट से तस्वीरें पोस्ट कर रहा है. अफेयर की खबरों के बाद लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी को बाहर का रास्ता दिखाया. तेज प्रताप को परिवार से भी बाहर कर दिया. तेजप्रताप  ने पहले अपने फेसबुक पेज पर अनुष्का के संग तस्वीर को पोस्ट किया था. इस पोस्ट में कहा कि वह उसके साथ बीते 12 साल से रिलेशनशिप में हैं.

Bihar Aishwarya Rai tej pratap
      
Advertisment