Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात लोगों के आत्महत्या करने की खबर है. बताया जा रहा है कि पूरे परिवार ने जहर खाकर जान दे दी. जानकारी के मुताबिक, ये परिवार देहरादून का रहने वाला था. उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 27 में कार के अंदर बैठक जहर खा लिया. जिससे सभी की मौत हो गई. परिवार के सभी सदस्यों के शव पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी कार से बरामद किए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, देहरादून के रहने वाले इस परिवार पर भारी कर्ज हो गया था. जिसके चलते परिवार तनाव में था इससे तंग आकर उन्होंने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली.
घटना पर क्या बोलीं पंचकूला की डीसीपी?
पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक ने बताया, "हमें सूचना मिली थी कि ओजस अस्पताल में छह लोगों को लाया गया है. जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि वे सभी की मौत हो चुकी है. एक अन्य व्यक्ति को सेक्टर 6 के सिविल अस्पताल में लाया गया था, उसे भी मृत घोषित कर दिया गया है." उन्होंने बताया कि, पहली नजर में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है. सभी जांच अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं.
पूरे परिवार ने एक साथ खाया जहर
बताया जा रहा है कि पूरे परिवार ने कार के अंदर एक साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों की पहचान देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल (42), उनके माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटे के रूप में की गई है. इसके साथ ही पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालांकि, इस सुसाइड नोट में क्या लिखा हुआ है उसके बारे में अभी तक जानकारी नहीं आई है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. सभी शवों को पंचकूला के एक निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया है. पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया भी मौके पर पहुंचे गए हैं. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है और जांच के लिए नमूने लिए हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है.