/newsnation/media/media_files/2025/05/27/ok99pPcgmjFY4ASnsOlo.jpg)
ब्रिटेन के लिवरपूल में सनकी शख्स ने भीड़ पर चढ़ाई कार Photograph: (Social Media)
UK News: ब्रिटेन के लिवरपूल शहर में एक सनकी शख्स ने जीत का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ को कार से रौंद दिया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये घटना तब हुई जब प्रीमियर लीग चैंपियनशिप के बाद फुटबाल प्रशंसक सड़क पर जीत का जश्न मना रहे थे. इस दौरान हजारों लोग सड़कों पर जश्न मनाने के लिए जुटे थे. तभी एक सनकी शख्स अचानक से कार लेकर भीड़ में घुस गया. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. कई लोग कार की टक्कर से घायल हो गए. इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद पुलिस ने सनकी शख्स को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने भीड़ में कार क्यों घुसा दी.
सड़कों पर जश्न मना रहे लोगों को कार से रौंदा
दरअसल, सोमवार को यूनाइटेड किंगडम के लिवरपूल में लगभग दस लाख लोग शहर के 'लिवरपूल फुटबॉल क्लब' की विजय परेड देखने के लिए सड़कों पर जुटे हुए थे. तभी एक कार ने भीड़ के बीच घुस गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें गहरे भूरे रंग की एक कार तेज रफ्तार से भीड़ में घुसती हुई दिखाई दे रही है और रास्ते में पड़े लोगों को कुचलती जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लिवरपूल इलाके के एक 53 वर्षीय श्वेत ब्रिटिश व्यक्ति ने जश्न मना रहे लोगों पर अपनी मिनीवैन चढ़ा दी. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस का कहना है कि उस शख्स ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया और इस घटना को आतंकवाद नहीं माना जा रहा है.
New footage from Liverpool car accident, pic.twitter.com/bjvgjMCIGI
— Nemat Shaikh (@NematShaikh9) May 26, 2025
हादसे में 27 लोगों के घायल होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एम्बुलेंस अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल पर करीब बीस लोगों का इलाज किया गया और 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार बच्चे भी शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट्स में 50 लोगों के घायल होने की खबर है.
भीड़ में कार घुसते ही मच गई चीख पुकार
इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही कार भीड़ में घुसी लोगों में चीख पुकार मच गई. इस दौरान कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी और आरोपी ने कार को रोकने की कोशिश नहीं की. इस दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि, कार बहुत तेज थी. हमने शुरू में लोगों के कार के बोनट से गिरने की आवाजें सुनी. उसके बाद, भीड़ ने मिनीवैन को घेर लिया और उसकी खिड़कियां तोड़ना शुरू कर दिया. लेकिन उसके बाद शख्स ने फिर से लोगों को कार से रौंद दिया.
ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर-1 में बनाई जगह
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर मुंबई तक कई शहरों में होगी भारी बारिश, IMD ने आठ राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट