महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक हादसा, 150 फुट गहरी खाई में गिरा स्कूल बस, 2 छात्रों की मौत, कई घायल

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नंदुबार जिले में हुए एक हादसे में 2 छात्रों की जान चली गई. दरअसल, नंदुबार जिले में एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए.

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नंदुबार जिले में हुए एक हादसे में 2 छात्रों की जान चली गई. दरअसल, नंदुबार जिले में एक स्कूल बस गहरी खाई में गिर गई. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि कई घायल हो गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Accident

महाराष्ट्र के नंदुरबार में दर्दनाक हादसा

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में बीते दिन एक दुखद हादसा हो गया. जहां 20 से ज़्यादा छात्रों को ले जा रही एक स्कूल बस अक्कलकुवा-मोलगी रोड पर देवगोई घाट के पास 150 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और बचाव कार्य शुरू किया. उसके बाद सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisment

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी बस

जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार सुबह अक्कलकुवा-मोलगी रोड के पास देवगोई घाट इलाके में हुई. जहां एक स्कूल बस में 20 से ज़्यादा छात्र सवार थे. इस दौरान एक मोड़ पर बस ने नियंत्रण खो दिया. जिससे बस करीब 100-1500 फी गहरी खाई में गिर गई. हादसा इतना खतरनाक था कि खाई में गिरते ही बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

हादसे में एक छात्र की मौत

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हादसे में 2 छात्रों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायल छात्रों को तुरंत इलाज के लिए अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सा दल उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. अधिकारियों ने अभी तक पीड़ितों की पहचान जारी नहीं की है.

खड़ी ढलान और संकरी सड़कों के चलते बचाव अभियान में आई परेशानी

स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंच गईं. उसके बाद बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया. इलाके की खड़ी ढलान और संकरी सड़कें बचाव कार्य के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी. हालांकि कड़ी मशक्कर के बाद सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और उसके बाद उन्हें अक्कलकुवा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: 'लाल झंडे की आड़ में साफ हो रहा नक्सलवाद आने का रास्ता', अरवल की रैली में गृह मंत्री शाह ने महागठबंधन पर साधा निशाना

ये भी पढ़ें: Akash Kumar Choudhary: आकाश कुमार चौधरी, अब क्रिकेट की दुनिया में याद रहेगा ये नाम, लगातार 8 गेंदों में जड़ दिए 8 छक्के

Maharashtra accident
Advertisment