'लाल झंडे की आड़ में साफ हो रहा नक्सलवाद आने का रास्ता', अरवल की रैली में गृह मंत्री शाह ने महागठबंधन पर साधा निशाना

Amit Shah Rally: बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा कि लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद के आने का रास्ता साफ हो रहा है.

Amit Shah Rally: बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरवल में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कहा कि लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद के आने का रास्ता साफ हो रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Amit Shah Rally

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (Amit Shah YouTube)

Amit Shah Rally: बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरवल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि अरवल वालों 14 तारीख को ठगबंधन का सफाया होने वाला है. शाह ने कहा कि ये गलती से भी लाल झंडे वाले आ गये तो यहां जंगलराज आएगा. गृह मंत्री ने कहा कि एक जमाने में बिहार नक्सलवाद से पीड़ित था, नक्सलवाद के कारण बिहार का विकास रुक गया था.

Advertisment

लाल झंडा वाले ही पनपाते थे नक्सलवाद- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि नक्सलवाद को लाल झंडा लेकर आने वाले ही पनपाते थे. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया है. किसी की हिम्मत नहीं है अब बिहार में फिरौती, खून, अपहरण और नक्सलवाद को फैलाने की, लेकिन याद रखना जरा सी भी गलती हुई तो ये नक्सली भेष बदल कर बिहार में जंगलराज फैलाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने अरवल की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर उससे बचना है तो कमल छाप और तीर छाप पर बटन दबाना है.

पांडवों की तरह चुनावी मैदान में एनडीए- गृह मंत्री शाह

अमित शाह ने कहा कि एक तरफ हमारा एनडीए पांच पांडवों की तरह एक होकर चुनावी मैदान में है, वहीं दूसरी ओर ये गठबंधन वाले हमसे ज्यादा अपने साथियों से लड़ाई करते हैं. शाह ने कहा कि एनडीए कe ट्रैक रिकॉर्ड है. 20 साल तक नीतीश कुमार और 11 साल तक नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ने यहां से जंगलराज और नरसंहार को खत्म किया. उन्होंने कहा कि चाहेबारा का नरसंहार हो , सुनहरी नरसंहार हो, बाथला नरसंहार हो, हमारे अरवल की जमीन को लहूलुहान किया. लेकिन इन नरसंहारों की श्रृंखला बीजेपी  और एनडीए ने बंद करी है.

'लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद आने का रास्ता साफ हो रहा'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि फिर से लाल झंडे की आड़ में नक्सलवाद आने का रास्ता साफ हो रहा है. उसे अरवल वालों को रोकना है. गृह मंत्री ने कहा कि हम बिहार में नई इंडस्ट्री ला रहे हैं, फिनटैक सिटी बना रहे हैं. इन्वेस्टमेंट समिट करके इन्वेस्ट ला रहे हैं ये माले वाले आ गए तो सारा उद्योग चला जाएगा. शाह ने कहा कि मोदी जी की कोशिश है कि एक लाख 80 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट प्राइवेट इन्वेस्टमेंट बिहार में लाना है.

ये भी पढ़ें: Rohit Sharma Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली कब और किसके खिलाफ मैदान पर उतरेंगे? नोट कर लीजिए शेड्यूल

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट

Bihar Election 2025
Advertisment