/newsnation/media/media_files/2024/11/13/p9xclcReDHt6gLHZJV4P.jpg)
बिहार में दूसरे चरण के लिए मंगलवार को मतदान
Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे और आखिरी चरण का चुनाव प्रचार रविवार को थम गया. इसी के साथ अब कोई भी दल राज्य में कहीं भी चुनावी सभा और रैली नहीं कर पाएंगा. वहीं मंगलवार यानी 11 नवंबर को राज्य में दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में राज्य की कुल 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले पहले चरण के लिए 6 नवंबर को वोट डाले गए थे. बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस सभी सभी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की.
गृह मंत्री शाह समेत कई नेताओं ने की रैलियां
बता दें कि बिहार में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार का दिन रैलियों का सुपर संडे साबित हुआ. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से लेकर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ रैलियां की. गृह मंत्री शाह ने रविवार को सासाराम के फजलगंज स्टेडियम मैदान में जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद अरवल के मधुसरमा मेला मैदान में एक रैली को संबोधित किया. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज और पूर्णिमा में जनसभा को संबोधित किया. वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने छातापुर और नरपतगंज में चुनावी रैलियों को संबोधित किया.
दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार रविवार को थम गया. अब दूसरे चरण के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 6 नवंबर को मतदान हुआ था. 11 नवंबर यानी मंगलवार को जिन 20 जिलों में वोट डाले जाएंगे उनमें गयाजी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं.
दूसरे चरण में 1300 से ज्यादा उम्मीदवार
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दूसरे चरण में कुल 1,302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार भी शामिल है. इस चरण में कुल 3.7 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जिनमें 1.95 करोड़ पुरुष और 1.74 करोड़ महिला वोटर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, 11 नवंबर को 122 सीटों पर डाले जाएंगे वोट
ये भी पढ़ें: PM Modi Dehradun Visit: देहरादून में पीएम मोदी, राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर जारी किया डाक टिकट, 8140 करोड़ की सौगात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us