बर्थडे स्पेशल : चुलबुली भूमिकाओं से ‘फेस ब्लाइंडनेस’ की जद तक, ऐसा रहा शेनाज ट्रेजरी का सफर
Maharashtra Drugs Seized: ठाणे में बड़ी ड्रग्स बरामदगी, मिली 2.12 करोड़ की मेफेड्रोन, युवती समेत तीन गिरफ्तार
टेस्ट है या टी-20! 4 छक्के, 3 चौके, डेवाल्ड ब्रेविस की बैटिंग का वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका भी दिल
तेज बहाव में फंसा युवक, ब्रिज के पिलर को पकड़कर बचाई जान
Kolkata Rape Case Update: लॉ छात्रा के साथ दरिंदगी मामले में आया अपडेट, सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
'अंतरिक्ष से भारत माता की जय', आईएसएस से पीएम मोदी से बात करते हुए बोले शुभांशु शुक्ला
गौतम अदाणी का पुरी बीच पर आना गर्व की बात: लाइफगार्ड्स
शेफाली जरीवाला की मौत का पराग को लगा सदमा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, बदहवास हालत में दे रहे पत्नी को अंतिम विदाई
चुनाव आयोग अब 'भाजपा कमीशन ऑफ इंडिया' बन गया है : सुधाकर सिंह

महाराष्ट्र: भंडारा जिले में सरकारी अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Bhandara District General Hospital

भंडारा जिला अस्पताल में लगी आग, 10 नवजात बच्चों की मौत( Photo Credit : ANI)

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में बड़ा हादसा हुआ है. सरकारी अस्पताल में आग लगने की वजह से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. भंडारा जिला अस्पताल के बच्चों के नवजात केयर युनिट (SNCU) में देर रात करीब 2 बजे अचानक से आग लग गई और यह दर्दनाक हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि इस हादसे में नवजात केयर युनिट में रखे 10 नवजात शिशुओं की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि 7 नवजात शिशुओं को बचा लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सड़क हादसा: 60 फीट नीचे खाई में गिरा टेंपो, 4 लोगों की मौत 

भंडारा जिला अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में 10 शिशुओं की मौत हो गई, जबकि 7 शिशुओं को बचाया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल के SNIC में इन बोर्न यूनिट और आणि इन वन ऐसे 2 यूनिट हैं. जिनमे मॉनिटर में रखे गए 7 बच्चों को बचाने में कामयाबी मिली है. वही बॉल युनिट के 10 बच्चों की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: मुंबई 'डब्बावाला' अधिकारी लोन फ्रॉड मामले में गिरफ्तार 

अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात को करीब 2 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. अस्पताल के आउट बोर्न यूनिट में धुंआ निकल रहा था, ऐसा सामने आया. तब अस्पताल की नर्स ने दरवाजा खोला तो सामने आया कि आउट बोर्न यूनिट में सब जगह धुंआ हो गया था. नर्स ने तुरंत अस्पताल के अधिकारियों को बुलाया. आपातकाल विभाग और दमकल विभाग मौके पर पहुंचकर बच्चों को बचाने की और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की.

Source : News Nation Bureau

maharashtra महाराष्ट्र Bhandara
      
Advertisment