/newsnation/media/media_files/2025/10/26/satara-doctor-suicide-2025-10-26-09-44-07.jpg)
डॉक्टर सुसाइड मामले में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार Photograph: (Social Media)
Maharashtra Doctor Suicide: महाराष्ट्र के सतारा में महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले में आरोपी सब-इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी. अधिकारियों ने बताया कि 29 वर्षीय महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में एक पुलिस उपनिरीक्षक सहित दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि फलटण उप-जिला अस्पताल में तैनात महिला डॉक्टर गुरुवार को फलटण स्थित अपने होटल के कमरे में मृत पाई गई थी.
हाथ पर लिखा था आरोपियों का नाम
महिला डॉक्टर ने सुसाइड करने से पहले अपने हाथ पर एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने पहले संदिग्ध प्रशांत बनकर पर मानसिक उत्पीड़न और दूसरे संदिग्ध पुलिस सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदाने पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. पुलिस ने शुक्रवार रात पुणे के पास एक फार्महाउस से डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे प्रशांत बनकर को गिरफ्तार कर लिया. जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. सतारा के एसपी तुषार दोशी ने बताया कि बदाने को फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण करने के बाद हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार, डॉक्टर और बनकर के बीच उनकी मृत्यु से पहले संबंध थे.
आरोपी पुलिस सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
डॉक्टर के सुसाइड के बाद आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर गोपाल बदने फरार हो गया. लेकिन शनिवार शाम उसने आत्मसमर्पण कर दिया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले सुबह फलटण पुलिस की एक टीम ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बनकर को गिरफ्तार किया था. सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी के मुताबिक, पुलिस उपनिरीक्षक बदने फलटण ग्रामीण पुलिस स्टेशन पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं दूसरी ओर पीड़िता को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में बनकर को सतारा जिला अदालत में पेश किया. जहां से उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
सुसाइड से पहले डॉक्टर ने किया था बनकर को फोन
महिला डॉक्टर के सुसाइड मामले में दोनों के खिलाफ सतारा जिले के फलटण में रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार बनकर उस घर के मकान मालिक का बेटा है, जहां डॉक्टर रहती थी. पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने कथित तौर पर बनकर को फोन किया था और आत्महत्या करने से पहले उससे बातचीत भी की थी.
ये भी पढ़ें: Health News: प्रदूषण से बढ़ रहा है हार्ट अटैक का खतरा, कार्डियोलॉजिस्ट ने बताए बचाव के आसान उपाय
ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली की हवा, जानें कहां कितना दर्ज किया गया AQI
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us