/newsnation/media/media_files/2025/10/26/delhi-air-pollution-2025-10-26-08-49-05.jpg)
दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब Photograph: (ANI)
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अभी भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. जिसमें सांस लेने अभी भी खतरनाक बना हुआ है. इस बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की आधिकारिक वेबसाइट पर राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के आंकड़े अपडेट किए गए. रविवार के आंकड़ों के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) एक बार फिर बिगड़ गया. सुबह 6 बजे दिल्ली का समग्र एक्यूआई 322 दर्ज किया गया और 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गया.
दिल्ली के आसपास के इलाकों में कैसी है हवा
बता दें कि ये आंकड़े केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (ईडब्ल्यूएस) द्वारा जारी उस बयान के एक दिन बाद आए हैं जिसमें कहा गया था कि अगले छह दिनों में दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में एक्यूआई 'खराब' और 'बेहद खराब' श्रेणी के बना रहेगा. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी एक्यूआई 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 353 तो गाजियाबाद में ये 310 दर्ज किया गया. हालांकि, गुरुग्राम में यह 'खराब' श्रेणी में रहा. रविवार को गुरुग्राम का एक्यूआई 247 दर्ज किया गया.
वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में भी वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई पहले से बेहतर दर्ज किया गया और ये 198 रहा. जो 'मध्यम' श्रेणी आता है. बता दें कि सीपीसीबी 0 से 51 के बीच के एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच के एक्यूआई को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच के एक्यूआई को 'खराब', 301 से 400 के बीच के एक्यूआई को 'बेहद खराब' और 401 से 500 के एक्यूआई को 'गंभीर' श्रेणी में रखता है.
#WATCH | Delhi | The AQI at the India Gate and the surrounding areas was recorded at 325 in the 'Very Poor' category as per the CPCB pic.twitter.com/i4M2eMCyRv
— ANI (@ANI) October 26, 2025
जानें दिल्ली के किस इलाके में कितना रहा एक्यूआई
सीपीसीबी द्वारा बनाए गए मोबाइल एप्लिकेशन, समीर ऐप के अनुसार, दिल्ली के आनंद विहार रविवार को एक्यूआई 430 और वाजीपुर 403 दर्ज किया गया. जो राजधानी में सबसे अधिक दर्ज किया गया. जो 'गंभीर' श्रेणी में रहा. उधर अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 309, अशोक विहार में एक्यूआई 369, बवाना में 390, बुराड़ी क्रॉसिंग इलाके में 344, चंडी चौक में 376, सीआरआरआई मथुरा रोड पर 330, डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 317 एक्यूआई दर्ज किया गया.
जबकि द्वारका सेक्टर 8 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 301, दिलशाद गार्डन में 310, आईटीओ में 329, जबकि जहांगीरपुरी में 370, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 304 दर्ज किया गया. उधर मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर एक्यूआई 306, मंदिर मार्ग में 312, मुंडका में 356, नरेला में 338, नेहरू नगर में 339, दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में नॉर्थ कैंपस में 321 दर्ज किया गया. उधर दिल्ली के ओखला फेज 2 इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक 324, पटपड़गंज में 339, पंजाबी बाग इलाके में 353, पूसा में 314, आरके पुरम में 324, शादीपुर में 334, सिरीफोर्ट में 322, सोनिया विहार में 330 और विवेक विहार इलाके में 371 AQI दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी में रहा.
ये भी पढ़ें: US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अब इस देश पर लगाया 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ, एक विज्ञापन बना वजह
ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: आज खरना का पवित्र दिन, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ योग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us