NCB अफसर समीर वानखेड़े का बयान- मैंने खुद दी थी जांच बदलने की अर्जी

आर्यन खान केस की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी Sameer Wankhede को इस केस से हटा दिया गया है. अब इस मामले की जांच संजय सिंह करेंगे. वानखेड़े को हटाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. ट्वीट में मलिक ने लिखा कि यह तो बस अभी शुरुआत है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
समीर वानखेड़े

Sameer Wankhede( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटा दिया गया है. अब उनकी जगह एनसीबी के ही अफसर संजय सिंह केस की जांच करेंगे. इस बीच समीर वानखेड़े ने बयान दिया है कि मुझे जांच से नहीं हटाया गया है. अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से की जाए. इसलिए आर्यन मामले और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है. यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच एक समन्वय है.  वानखेड़े को हटाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. ट्वीट में मलिक ने लिखा कि यह तो बस अभी शुरुआत है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- आर्यन केस से समीर वानखेड़े को हटाए जाने पर नवाब मलिक का ट्वीट- ये सिर्फ शुरुआत

यह खबर भी पढ़ें- आर्यन केस से हटाए गए समीर वानखेड़े, अब संजय सिंह करेंगे मामले की जांच

ट्वीट में मलिक ने लिखा कि यह तो बस अभी शुरुआत है. उन्होंने आगे लिखा कि आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है. लेकिन कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. मलिक ने लिखा कि ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे. क्रूज ड्रग्स केस में जांच की जांच कर रहे एनसीबी जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटा दिया गया है.  उनकी जगह अब इस केस की जांच संजय करेंगे. एनसीबी के ​दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उन महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने बताया कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय था. आपको बता दें कि आर्यन केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोल रखा है. मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे इस मामले की जांच हटाए जाने की मांग भी की थी.

वहीं, एनसीबी की ओर से बयान में कहा गया कि किसी भी अधिकारी या अधिकारी को उनकी वर्तमान भूमिकाओं से हटाया नहीं गया है और जब तक इसके विपरीत कोई विशिष्ट आदेश जारी नहीं किया जाता है, तब तक वे आवश्यकतानुसार संचालन शाखा की जांच में सहायता करना जारी रखेंगे. यह दोहराया जाता है कि एनसीबी पूरे भारत में एक एकीकृत एजेंसी के रूप में कार्य करता है.

Nawab Malik vs Sameer Wankhede Sameer Wankhede News Sameer Wankhede Sameer Wankhede Vs Nawab Malik NCB Sameer Wankhede Sameer Wankhede letest news Sameer Wankhede Delhi
      
Advertisment