आर्यन केस से वानखेड़े को हटाए जाने पर नवाब मलिक का ट्वीट- ये सिर्फ शुरुआत

नवाब मलिक के दामाद और आर्यन खान समेत करीब 5 पांच केस NCB मुंबई जोन से ले लिए गए हैं इनकी जांच अब NCB सेंट्रल जोन करेगी DDG संजय सिंह के नेत्रतव में ये सभी केस समीर वान खेडे से ले लिए गए हैं और भी केस सेंट्रल जोन को दिए जा सकते हैं

नवाब मलिक के दामाद और आर्यन खान समेत करीब 5 पांच केस NCB मुंबई जोन से ले लिए गए हैं इनकी जांच अब NCB सेंट्रल जोन करेगी DDG संजय सिंह के नेत्रतव में ये सभी केस समीर वान खेडे से ले लिए गए हैं और भी केस सेंट्रल जोन को दिए जा सकते हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Nawab Malik

Nawab Malik ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

आर्यन खान केस की जांच कर रहे एनसीबी अधिकारी को इस केस से हटा दिया गया है. अब इस मामले की जांच संजय सिंह करेंगे. वानखेड़े को हटाए जाने पर महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने ट्वीट किया है. ट्वीट में मलिक ने लिखा कि यह तो बस अभी शुरुआत है. उन्होंने आगे लिखा कि आर्यन खान केस समेत 5 मामलों से समीर वानखेड़े को हटाया गया है. लेकिन कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है. मलिक ने लिखा कि ये तो बस शुरुआत है... इस सिस्टम को साफ करने के लिए अभी बहुत कुछ करना है और हम करेंगे.

Advertisment

क्रूज ड्रग्स केस में जांच की जांच कर रहे एनसीबी जोनल अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन केस से हटा दिया गया है.  उनकी जगह अब इस केस की जांच संजय करेंगे. एनसीबी के ​दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र के उन महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने बताया कि हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि यह एक प्रशासनिक निर्णय था. आपको बता दें कि आर्यन केस की जांच कर रहे समीर वानखेड़े के खिलाफ महाराष्ट्र में मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने मोर्चा खोल रखा है. मलिक ने वानखेड़े के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे इस मामले की जांच हटाए जाने की मांग भी की थी.

nawab malik son in law maharashtra minister nawab malik Nawab Malik vs Sameer Wankhede Sameer Wankh cabinet minister Nawab Malik Sameer Wankhede reached SC-ST Commission Sameer Wankhede Vs Nawab Malik Nawab Malik Son in law arrested nawab malik allegation
Advertisment