Pune Rape Case: पुणे रेप केस में बड़ा मोड़, लड़की ने बताई रेप की झूठी कहानी?

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे से दुष्कर्म मामले में एक चौंका देने वाला मोड़ देखने को मिला है. यहां युवती ने जिस युवक पर रेप का आरोप लगाया था, वह कोई अजनबी नहीं, बल्कि उसका जानकार निकला.

Pune Rape Case: महाराष्ट्र के पुणे से दुष्कर्म मामले में एक चौंका देने वाला मोड़ देखने को मिला है. यहां युवती ने जिस युवक पर रेप का आरोप लगाया था, वह कोई अजनबी नहीं, बल्कि उसका जानकार निकला.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Pune Rape Case: पुणे में एक आईटी प्रोफेशनल युवती द्वारा लगाए गए रेप के आरोप की गुत्थी अब सुलझ चुकी है. पुलिस जांच में बड़ा खुलासा करते हुए यह मामला झूठा बताया गया है. युवती ने जिस युवक पर रेप का आरोप लगाया था, वह कोई अजनबी नहीं, बल्कि उसका जानकार निकला. आरोपी युवक डिलीवरी बॉय बनकर युवती के फ्लैट में गया था, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उसे युवती की ओर से ही अंदर बुलाया गया था.

Advertisment

ये था पीड़िता का दावा

पुणे पुलिस के अनुसार, कथित घटना को लेकर पीड़िता ने दावा किया था कि एक युवक कूरियर डिलीवरी एजेंट बनकर उसके घर घुसा और फिर नशीला पदार्थ सुंघाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी ने युवती की सेल्फी ली और उसे धमकी भरे मैसेज भेजे कि यदि उसने किसी को बताया तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

एक दूसरे को पहले से जानते थे दोनों

हालांकि, जांच में यह सामने आया कि आरोपी और युवती एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों एक ही समुदाय से आते हैं. पुलिस के मुताबिक युवक ने युवती के फ्लैट में फ्रेंडली एंट्री ली थी और कोई जबरदस्ती नहीं की गई थी. युवती द्वारा भेजे गए धमकी भरे मैसेज और ली गई सेल्फी भी उसी के मोबाइल से तैयार की गई थी.

यह भी पढ़ें: Maharashtra: पिता ने 9 साल के मासूम बेटे की ली जान, 300 रुपये के लिए दोस्त ने भी दिया साथ, सामने आई ये वजह

ऐसे खुली पोल

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने जब गिरफ्तारी के बाद सच्चाई बताई तो लड़की की थ्योरी खुद-ब-खुद टूटती चली गई. तकनीकी जांच और मोबाइल रिकॉर्ड्स से साफ हुआ कि युवती ने जानबूझकर झूठा केस दर्ज कराया था. 

इस पूरे प्रकरण से एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं कि झूठे आरोपों से न केवल कानून व्यवस्था पर असर पड़ता है, बल्कि असली पीड़ितों के मामलों की गंभीरता भी प्रभावित होती है. फिलहाल, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि युवती ने यह झूठा मामला क्यों गढ़ा और इसके पीछे उसका मकसद क्या था.

यह भी पढ़ें: Pune Rape Case : पुलिस ने पुणे रेप मामले में जारी किया आरोपी का पोस्टर, कहा-अपराध के समय शख्स ने पहना था मास्क

यह भी पढ़ें: Pune News: दहेज प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, पति सहित ससुराल वाले गिरफ्तार

MAHARASHTRA NEWS Maharashtra News in hindi Pune news in hindi pune crime news Maharashtra rape case Pune News state news state News in Hindi pune rape case
      
Advertisment