/newsnation/media/media_files/H9oWygooZdIc25AR2ekW.jpg)
महाराष्ट्र में आगामी बीएमसी चुनाव से पहले वोट चोरी का मुद्दा जोर पकड़ चुका है. विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) ने शनिवार (1 नवंबर) को साउथ मुंबई में वोटर लिस्ट की गड़बड़ियों और फर्जी मतदाताओं के खिलाफ ‘सत्य मार्च’ निकाला. इस मार्च में शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, बालासाहेब थोरात सहित कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और अन्य विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.
सबसे बड़ी बात यह रही कि राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) भी इस मार्च का हिस्सा बनी, जबकि वह MVA गठबंधन का हिस्सा नहीं है.
#Mumbai today: Maha Vikas Aghadi (MVA) & Maharashtra Navnirman Sena’s (MNS) : ‘Satyacha Morcha,' a joint protest march against alleged manipulation of Maharashtra’s electoral rolls. pic.twitter.com/1mmKC1jXJZ
— Richa Pinto (@richapintoi) November 1, 2025
विपक्ष का आरोप: वोटर लिस्ट में धांधली
MVA नेताओं का आरोप है कि हाल के चुनावों में बड़ी संख्या में फर्जी और दोहरे वोटर जोड़े गए हैं. विपक्ष का कहना है कि मृत व्यक्तियों के नाम भी वोटर लिस्ट में डाले गए और कई मतदाताओं के नाम अलग-अलग बूथों पर दर्ज हैं. MVA की मांग है कि स्थानीय चुनावों से पहले वोटर लिस्ट की पूरी जांच कराई जाए.
पहले वोटर लिस्ट ठीक करें, फिर चुनाव: राज ठाकरे
MNS प्रमुख राज ठाकरे ने इस मार्च में हिस्सा लेते हुए चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि मुंबई, ठाणे, पुणे और नासिक सहित कई क्षेत्रों में लाखों फर्जी या डुप्लीकेट वोटर हैं. राज ठाकरे ने कहा- ‘पहले वोटर लिस्ट को ठीक किया जाए, फिर चुनाव कराए जाएं. कई सीटों पर डुप्लीकेट वोटरों की वजह से गलत नतीजे आए हैं.’
उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिए जनता को जागरूक होना होगा और हर वोटर लिस्ट की बारीकी से जांच करनी चाहिए.
लोकतंत्र बचाना सबकी जिम्मेदारी: शरद पवार
NCP (शरद पवार गुट) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वोट चोरी को रोकना जरूरी है, क्योंकि यह देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है. उन्होंने कहा- ‘हम अपने लिए कुछ नहीं मांग रहे हैं, बस लोकतंत्र और संविधान द्वारा दिए अधिकारों की रक्षा करना चाहते हैं.’
मेरा नाम भी हटाने की साजिश: उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने भी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मतदाता सूची से उनका और ठाकरे परिवार का नाम हटाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि किसी ने उनके नाम से फर्जी आवेदन कर ओटीपी जनरेट करने की कोशिश की थी, जिस पर उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है.
बीजेपी का पलटवार
वहीं बीजेपी ने इस मार्च को ‘राजनीतिक नौटंकी’ बताया और मुंबई में मौन मोर्चा निकाला. बीजेपी का कहना है कि MVA चुनाव हार के डर से पहले से आरोप लगा रही है और यह सब ‘काउंटर फायरिंग’ है.
यह भी पढ़ें- Maharashtra: संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, भावुक पत्र के जरिए दी जानकारी
यह भी पढ़ें- मुंबई में बच्चों को बंधक बनाने वाले रोहित आर्य के पत्र ने खोले कई राज, जानें किस बात से थी उसे परेशानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us