Maharashtra: संजय राउत की तबीयत बिगड़ी, भावुक पत्र के जरिए दी जानकारी

कुछ दिन पहले भी संजय राउत को गले में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.

कुछ दिन पहले भी संजय राउत को गले में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
sanjay raut hospitalized

sanjay raut Photograph: (Social)

Mumbai: शिवसेना(यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है. स्वास्थ्य में गंभीर गिरावट आने के बाद उन्हें मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें पूरी तरह आराम करने और सार्वजनिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है. बताया जा रहा है कि राउत अगले दो महीने तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम या राजनीतिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे.

Advertisment

लिखा भावुक कर देने वाला पत्र

राउत ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को एक भावुक पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी है. उन्होंने पत्र में लिखा, 'जय महाराष्ट्र! मेरे सभी मित्रों, परिवार और कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि आपने हमेशा मुझे प्यार और विश्वास दिया है. लेकिन अब अचानक स्वास्थ्य में कुछ गंभीर समस्या सामने आई है. इलाज चल रहा है और मुझे विश्वास है कि मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. डॉक्टरों ने मुझे फिलहाल बाहर जाने या भीड़ में घुलने-मिलने से मना किया है. नए साल में मैं फिर आप सबसे मिलने आऊंगा, बस आपका प्यार और आशीर्वाद ऐसे ही बनाए रखें.'

यह भी पढ़ें:  Bacchu Kadu: कौन हैं बच्चू कडू, जिन्होंने किसानों के लिए निकाला ‘महा एल्गार मोर्चा’? महाराष्ट्र सरकार को दी खुली चुनौती

पहले भी हुए थे भर्ती

सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले भी संजय राउत को गले में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था, लेकिन अब दोबारा तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. संजय राउत शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेता हैं और पार्टी की रणनीति निर्माण में उनकी अहम भूमिका रही है. उनके अस्वस्थ होने की खबर के बाद कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है. पार्टी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

यह भी पढ़ें: पूरे बिहार में 'वोटर अधिकार यात्रा' का प्रभाव है : संजय राउत

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में किसानों की जीत, बच्चू कडू के आंदोलन के बाद सरकार ने बनाई कर्जमाफी समिति, इस तारीख तक होगा समस्या का हल

Sanjay Raut Sivsena UBT mumbai MAHARASHTRA NEWS state news state News in Hindi
Advertisment