Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हो रहा है. इस बीच खुलेआम आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी दी गई है. खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के बाद दोबारा ये मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम के जरिए धमकी का स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए महाकुंभ पुलिस और साइबर पुलिस अलर्ट मोड पर है. साथ ही इस पोस्ट को लेकर जांच भी शुरू कर दी है.
पोस्ट ने इसलिए मचाई खलबली
सोशल मीडिया वायरल हो रही इस पोस्ट ने खलबली मचा दी. बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला नासिर पठान है. इसके नाम से ही बने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक युवक की तस्वीर लगी है, जिसने कंधे पर बैग टांग रखा है. इस अकाउंट से दोपहर करीब 3:14 पर एक पोस्ट हुआ है. इस पोस्ट में एक समुदाय को लेकर आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया है.
किसने दी है धमकी
बता दें कि इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाले युवक ने खुद को भवानीपुर, पूर्णिया (बिहार) का रहने वाला बताया है. धमकी के मामले में डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने मीडिया को बताया कि साइबर थाना पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर के बारे में सब कुछ खंगाला जा रहा है. पुलिस अधिकारियों का ये भी कहना है कि जांच शुरू हो गई है. फिलहाल, मामले में साइबर थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
संतों को लेकर कहे अपशब्द
वायरल पोस्ट में खुलेआम प्रयागराज महाकुंभ में हमले करने सहित संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द लिखे हुए हैं. हालांकि, इस धमकी को लेकर महाकुंभ पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई है. साथ ही इस मामले में महाकुंभ पुलिस ने FIR भी दर्ज की है. इसके अलावा BNS की धारा 351,352 और आईटी की धाराओं में भी FIR दर्ज हुई है. पुलिस धमकी देने वाले युवक की पहचान कर उसे पकड़ने के प्रयास कर रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में नए साल के पहले दिन सामूहिक नरसंहार, मां और चार बहनों को युवक ने उतारा मौत के घाट
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि प्रशासन इंस्टाग्राम अकाउंट से धमकी देने वाले यूजर के बारे में पता लगा रहा है. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी पीलीभीत में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों के एनकाउंटर के बाद आतंकी पन्नू ने महाकुंभ को लेकर धमकी दी थी, जिसका वीडियो प्रसारित हुआ था.
ये भी पढ़ें: सावधानः 1 जनवरी से बदल गए ये नियम, LPG और UPI समेत कुछ भी नहीं रहा पहले जैसा!