/newsnation/media/media_files/2025/05/13/0H050xnxdhNWXU6VvF1h.jpg)
representational image Photograph: (social)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई इलाके से ताल्लुक रखने वाले एक दंपति की फिलीपींस में सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दुखद घटना 10 मई को बाडियन क्षेत्र में उस समय हुई जब दोनों दोपहिया वाहन से सफर कर रहे थे. हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना की जानकारी सेंट थॉमस चर्च, वसई के अधिकारियों ने दी है.
ये है मृतकों की पहचान
मुख्य पुजारी के मुताबिक, गेराल्ड परेरा (50) और उनकी पत्नी प्रिया परेरा (46) फिलीपींस में छुट्टियां मना रहे थे. 10 मई को जब वे बाइक से यात्रा कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों पास ही लगे एक इलेक्ट्रिक पोल से जा टकराए. इस दर्दनाक हादसे में प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गेराल्ड को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया.
दंपति के हैं दो बच्चे
दंपति वसई के सैंडोर क्षेत्र में रहते थे और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय थे. उनकी अचानक मौत से इलाके में शोक की लहर है. चर्च के अधिकारियों ने बताया कि गेराल्ड और प्रिया दो बच्चों के माता-पिता थे. उनका एक बेटा और एक किशोर बेटी है. घटना को लेकर स्थानीय लोग और पड़ोसियों के बीच भी मातम पसरा हुआ है.
चालक की तलाश में पुलिस
चर्च प्रशासन और स्थानीय लोग अब परेरा दंपति के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया में जुटे हुए हैं. इस हादसे ने न सिर्फ उनके परिवार को बल्कि पूरे वसई क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, फिलीपींस प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और ट्रक चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Bhopal Road Accident: सड़क हादसे में गई एयर होस्टेस की जान, नहर में में जा गिरी तेज रफ्तार कार
यह भी पढ़ें: MP Road Accident: ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मासूम बच्चों सहित 3 की मौत, टायर के नीचे घंटों फंसा रहा शव