Bhopal Road Accident: सड़क हादसे में गई एयर होस्टेस की जान, नहर में में जा गिरी तेज रफ्तार कार

Bhopal Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक एयर होस्टेस की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक एक कार में सवार थी जो कि नहर में जा गिरी.

Bhopal Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक एयर होस्टेस की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक एक कार में सवार थी जो कि नहर में जा गिरी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bhopal air hostess died

Bhopal air hostess died Photograph: (Social)

Bhopal Road Accident: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में 21 वर्षीय एयर होस्टेस हर्षिता शर्मा की जान चली गई. बताया जा रहा है कि हर्षिता अपने दोस्तों के साथ कार से घूमने निकली थी, तभी अचानक सामने गाय आ जाने से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई हर्षिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisment

ये है पूरा मामला

कोलार थाना पुलिस के अनुसार, हर्षिता एयर होस्टेस के रूप में कार्यरत थी और कुछ दिन की छुट्टियों पर थी. गुरुवार को वह बेंगलुरु से भोपाल आई थी और एक होटल में ठहरी थी. देर रात वह अपने दो दोस्तों, जय और सुजल के साथ घूमने निकली. कोलार सिक्स लेन स्थित होली क्रॉस स्कूल के पास उनकी कार तेज गति में थी, तभी अचानक सामने गाय आ गई. कार चला रहे जय ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सड़क किनारे स्थित नहर में जा गिरी.

हादसे के तुरंत बाद जय और सुजल ने कार से हर्षिता को बाहर निकाला और निजी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जबकि हर्षिता की एक सहेली ने उसके परिजनों को हादसे की जानकारी दी. जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तब डॉक्टरों ने बताया कि हर्षिता ब्रेन डेड है. शुक्रवार को उसे मृत घोषित कर दिया गया.

परिजनों को नहीं थी जानकारी

परिजनों के अनुसार, हर्षिता ने घरवालों को बताया था कि वह शुक्रवार को अपने भाई का जन्मदिन मनाने भोपाल आएगी. लेकिन वह बिना बताए गुरुवार को ही भोपाल पहुंच गई थी. इस बात की जानकारी परिजनों को हादसे के बाद ही मिली.

पुलिस ने कार चला रहे जय के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हर्षिता ने भोपाल के एक संस्थान से एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली थी और जुलाई 2023 में एक निजी एयरलाइन में उसकी नौकरी लगी थी. नौकरी के सिलसिले में वह ज़्यादातर मध्य प्रदेश से बाहर रहती थी.

यह भी पढ़ें: Bhopal Suicide Case: 'मैने तुम्हारी मदद की, लेकिन तुम', बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान; मौके से सुसाइड नोट बरामद

यह भी पढ़ें: Bhopal News: फंदे पर लटका मिला बुजुर्ग डॉक्टर का शव, बेटी ने खाया जहर, मौके से सुसाइड नोट बरामद

MP News MP News in Hindi bhopal mp road accident state news Bhopal case state News in Hindi
      
Advertisment