MP Road Accident: ट्रक ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, मासूम बच्चों सहित 3 की मौत, टायर के नीचे घंटों फंसा रहा शव

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि शव टायर के नीचे घंटों फंसा रहा.

Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक ट्रक ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया. हादसा इतना भयानक था कि शव टायर के नीचे घंटों फंसा रहा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Chhatarpur Accident

Representational Image Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बमीठा थाना क्षेत्र के देवगांव के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी.

Advertisment

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल एक ही परिवार से हैं, जो एक शादी समारोह से लौट रहे थे. हादसा उस समय हुआ जब भैरा गांव निवासी मिजाजी लाल अहिरवार अपने चार बच्चों के साथ ओटापुरवा गांव से निमंत्रण से लौट रहे थे. तभी देवगांव के पास ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर पांच लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मौके पर इन लोगों की मौत

हादसे में पिता मिजाजी लाल अहिरवार, उनका दो साल का बेटा शिवम और तीन साल की बेटी भावना की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 6 साल का बेटा बादल और 5 साल की बेटी काजल गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों का इलाज जारी है.

ट्रक के नीचे फंस गया शव

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बाइक चालक का शव ट्रक के नीचे फंस गया और तीन घंटे तक वहीं दबा रहा. इस दर्दनाक दृश्य को देखकर लोगों की रूह कांप उठी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, दूसरी ओर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

यह भी पढ़ें: MP Road Accident: जबलपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार SUV पुल से नीचे गिरी, 4 की मौत

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोती ने मीडिया को बताया कि हादसे के वक्त बाइक पर पांच लोग सवार थे. ट्रक तेज रफ्तार में था और हाइवे साइड से आते वक्त उसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: MP Road Accident: धार में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार गैस टैंकर ने पिकअप और कार को मारी टक्कर, बिछ गई लाशें

MP News madhya-pradesh mp road accident chhatarpur News Chhatarpur Chhatarpur Mp state News in Hindi
Advertisment