MP Road Accident: जबलपुर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार SUV पुल से नीचे गिरी, 4 की मौत

जबलपुर जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार SUV पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 30 फीट नीचे सूखी नदी की तलहटी में जा गिरी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Jabalpur Road accident

Representational Image Photograph: (Social)

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार SUV पुल की रेलिंग तोड़ते हुए लगभग 30 फीट नीचे सूखी नदी की तलहटी में जा गिरी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना चारगवां-जबलपुर मार्ग पर दोपहर करीब 4 बजे की बताई जा रही है.

Advertisment

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सिटी एसपी अंजुल मिश्रा ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और दादा दरबार (नरसिंहपुर) से दर्शन कर जबलपुर लौट रहे थे. 

ये है मृतकों की पहचान

हादसे में किशन पटेल (35), महेंद्र पटेल (35), सागर पटेल (17) और राजेंद्र पटेल (36) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, जितेंद्र पटेल और मनोज पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तुरंत जबलपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसपी मिश्रा के अनुसार, SUV पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे सोमटी नदी के सूखे तल में जा गिरी. वाहन की स्थिति इतनी बुरी थी कि शवों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. चारगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि हादसे के समय वाहन में एक मुर्गा और एक बकरी भी थी. मुर्गे की मौत हो गई जबकि बकरी का कान कट गया.

mp road accident
      
Advertisment