Mumbai: सिद्धिविनायक मंदिर ने एक साल में कमाए 133 करोड़, 16% की बढ़ोतरी

Mumbai: मुंबई में स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक इस बार मंदिर की सालाना आय 133 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

Mumbai: मुंबई में स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर ने इस साल सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. मंदिर ट्रस्ट के मुताबिक इस बार मंदिर की सालाना आय 133 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Siddhivinayak Temple

Siddhivinayak Temple Photograph: (Social)

Siddhivinayak Temple: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर ने इस साल अपनी आय के मामले में नया रिकॉर्ड बनाया है. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में मंदिर की कुल आय ₹133 करोड़ तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की तुलना में 16% अधिक है.

Advertisment

डोनेशन और भक्तों की बढ़ी संख्या 

सिद्धिविनायक मंदिर न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश में आस्था का एक बड़ा केंद्र माना जाता है. हर साल लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने यहां आते हैं. ट्रस्ट का कहना है कि इस साल मंदिर की दान, हवन, विशेष पूजा और अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ कमाई हुई है.

मंदिर प्रशासन के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इस साल मंदिर में भक्तों की संख्या में 20% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जिससे चढ़ावे और दान की राशि में भी इजाफा हुआ है.

डिजिटल दान से भी हुई बढ़त

मंदिर ट्रस्ट ने आधुनिक तकनीक को अपनाते हुए डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू की है. श्रद्धालु अब ऑनलाइन दान कर सकते हैं और ई-पूजा बुकिंग के जरिए विशेष अनुष्ठान में भाग ले सकते हैं. इससे भी मंदिर की आय में वृद्धि देखने को मिली है.

 ऐसे होता है दान की रकम का उपयोग

सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट मिलने वाली आय का उपयोग कई सामाजिक और धार्मिक कार्यों में करता है. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, गरीबों की मदद और अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं. मंदिर द्वारा कई अस्पतालों और अनाथालयों को आर्थिक सहायता भी दी जाती है.

यह भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग को मिली सफलता, 3.67 करोड़ रुपये के सोने के साथ 4 गिरफ्तार

हर साल हो रही कमाई में वृद्धि

पिछले कुछ वर्षों में सिद्धिविनायक मंदिर की आय में लगातार इजाफा हो रहा है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में मंदिर की कुल आय ₹114.9 करोड़ थी, जो इस साल बढ़कर ₹133 करोड़ तक पहुंच गई. आस्था और श्रद्धा के प्रतीक इस मंदिर की लोकप्रियता साल दर साल बढ़ती जा रही है, जिससे इसकी आय में भी लगातार बढ़त हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Mumbai: कुणाल कामरा के घर पर तीसरी बार समन भेजा, कमीडियन ने कहा-संसाधनों की हो रही बर्बादी

 

MAHARASHTRA NEWS maharashtra mumbai Siddhivinayak Temple Siddhivinayak state news state News in Hindi
      
Advertisment