Mumbai: कुणाल कामरा के घर पर तीसरी बार समन भेजा, कमीडियन ने कहा-संसाधनों की हो रही बर्बादी

मुंबई पुलिस ने तीसरी बार स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा केघर भेजा समन, गिरफ्तारी को लेकर कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से सात अप्रैल तक की अंतरिम राहत मिली है.  

author-image
Mohit Saxena
New Update
kunal kamra news

kunal kamra (social media)

मुंबई पुलिस ने सोमवार को स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा के घर पर तीसरा समन भेजा. यह समन खार पुलिस ने भेजा. इसके बाद कामरा ने समन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि यह समय के साथ संसाधनों की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि वह इस पते पर बीते 10 वर्षों से नहीं रहे रहे हैं. इससे पहले कामरा को खार पुलिस की ओर से दूसरा समन दिया गया था. लेकिन वे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं आए. उनकी गिरफ्तारी को लेकर मद्रास हाईकोर्ट से सात अप्रैल तक अंतरिम राहत मिली है. इस तरह से वह गिरफ्तारी से बच हुए हैं. 

Advertisment

2021 में मुंबई को छोड़कर तमिलनाडु में शिफ्ट हो गए थे

कुणाल कामरा की मुसीबतें उनके विवादित बयान को लेकर बढ़ रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा की ओर से दिए गए बयान के बाद यह मामला सियासी विवाद का कारण बन चुका है. ऐसा बताया जा रहा है कि कामरा 2021 में मुंबई को छोड़कर तमिलनाडु में शिफ्ट हो गए थे. तब से वह वहीं पर रहे हैं. आपको बता दें कि 23 मार्च  को उनका नया भारत नामक शो का वीडियो सामने आया. इसमें उनके बयान ने महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल मचा दी. शिंदे गुट के समर्थक इस वीडियो से भड़क गए. उन्होंने स्टूडियों में तोड़फोड़ कर डाली. यहां पर वीडियो शूट किया गया था. इस तोड़फोड़ के बाद शिवसेना के कार्यकर्ताओं समेत 12 लोगों को पकड़ा गया. बाद में सभी को कोर्ट से जमानत दे दी गई. 

पूरी तरह से होश-हवास में  कहा था

कामरा के खिलाफ पुलिस जांच जारी है. कामरा का कहना है कि उन्होंने जो कुछ भी बोला, वह पूरी तरह से होश-हवास में  कहा था. वे अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार हैं. यह उनके व्यक्तिगत विचार थे. इस पर किसी का नियंत्रण नहीं हो सकता. उन्होंने आलोचना कि उनके स्टूडियो पर हमला किया गया. कुणाल के बयान के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा था कि वह व्यंग्य को समझते हैं. मगर इसकी एक सीमा होती है. शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से की गई तोड़फोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि यह उनकी भावना का परिणाम था.

Kunal kamra song on eknath shinde Kunal Kamrara Kunal Kamra Stand Up Comedian Kunal Kamara
      
Advertisment