Mumbai Road Rage News: मुंबई में बोनट पर लटकाकर 6 किमी तक दौड़ाई कार, ये है पूरा मामला

Mumbai Road Rage News: बताया जा रहा है कि एक ड्राइवर ने दूसरे को कार की बोनट पर लटका दिया और फिर तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.

Mumbai Road Rage News: बताया जा रहा है कि एक ड्राइवर ने दूसरे को कार की बोनट पर लटका दिया और फिर तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पार्किंग एरिया में दो कैब ड्राइवरों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि एक ड्राइवर ने दूसरे को कार की बोनट पर लटका दिया और फिर तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने लगा. यह पूरी घटना वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर ली और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना एयरपोर्ट की पार्किंग में हुई, जहां दो कैब चालकों के बीच किसी छोटी बात को लेकर बहस शुरू हो गई. पहले तो दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई, लेकिन देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि एक ड्राइवर ने अपनी कार स्टार्ट की और दूसरे को बोनट पर लटकाए हुए ही तेज़ी से गाड़ी दौड़ाई. हैरानी की बात यह रही कि यह सब एक व्यस्त एयरपोर्ट की पार्किंग में हुआ, जहां आमतौर पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम होते हैं.

यह भी पढ़ें: Mumbai Rain: बारिश से बेहाल मुंबई में रास्ते हुए जाम, कई लोकल ट्रेनें ठप, 5 की मौत, अलर्ट जारी

लोगों ने जताई नाराजगी

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स कार की बोनट पर लटका हुआ है और चालक उसे नीचे उतारने के बजाय कार को तेज रफ्तार से चला रहा है. आसपास मौजूद लोगों ने इस घटना को देख तुरंत प्रतिक्रिया दी और कुछ ने वीडियो भी रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. घटना के वायरल होते ही लोगों में नाराजगी देखी जा रही है और कई यूजर्स ने मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपित कैब ड्राइवर की पहचान की जा रही है. वीडियो के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. 

यह भी पढ़ें: Mahrashtra News: ठाणे में महिला ने की आत्महत्या, मां न बन पाने के दुख से था डिप्रेशन, लगाई फांसी

यह भी पढ़ें: Maharashtra: गढ़चिरौली में 36 घंटे चली मुठभेड़, 4 नक्सली मारे गए, बड़ी मात्रा में हथियार जब्त

MAHARASHTRA NEWS mumbai news Mumbai News In Hindi MUmbai crime news Maharashtra Crime News state news state News in Hindi
Advertisment