/newsnation/media/media_files/2025/09/06/mumbai-bomb-threats-2025-09-06-08-34-35.jpg)
मुंबई के अस्पताल को मिली बम धमाकी Photograph: (Social Media)
Mumbai Hospital Bomb Threat: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को बार-बार बम की धमकी मिल रही है. अब मुंबई सेंट्रल स्थित नायर अस्पताल को बम की धमकी मिली है. ये धमकी शनिवार रात ईमेल के ज़रिए दी गई है. हालांकि, अधिकारियों ने इस धमकी को फर्जी बताया है. क्योंकि मुंबई पुलिस के बम निरोधक दस्ते (BDDS) द्वारा की गई तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई है.
पुलिस के अनुसार, ये धमकी भरा मेल अस्पताल के डीन को शनिवार रात करीब 11 बजे मिला. उसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. उसके बाद पूरे इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई. उसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्तों ने पूरे अस्पताल परिसर में सर्च ऑपरेशन चलाया. लेकिन अस्पताल परिसर से किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और धमकी भरा मेल करने वाले की तलाश की जा रही है.
दो दिन पहले मिली थी 34 मानव बम की धमकी
बता दें कि दो दिन पहले ही यानी शुक्रवार को भी मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी मिली थी. जिसमें दावा किया गया था कि मुंबई के कई इलाकों में 400 किग्रा आरडीएक्स ले जाने वाले 34 "मानव बम" लगाए गए हैं जो "पूरे शहर को हिलाकर रख देने वाले" विस्फोट किए जा सकें. ये धमकी शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर की गई इस कॉल का पर मिली थी. कॉल करने वाले ने खुद को "लश्कर-ए-जिहादी" संगठन से जुड़ा हुआ बताया था. इस धमकी के बाद पुलिस ने पूरे महाराष्ट्र, खासकर मुंबई में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी, क्योंकि लाखों लोग दस दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव के समापन पर गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल होने वाले थे. विसर्जन के दौरान भीड़ नियंत्रण और सतर्कता के लिए 21,000 से ज़्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.
नोएडा से गिरफ्तार किया गया आरोपी
अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे संदेशों में चेतावनी दी गई थी कि विस्फोटक ले जा रहे 34 वाहन "एक करोड़ लोगों" की जान ले लेंगे. हालांकि जांच के दौरान कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की गई. उसके बाद मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शनिवार (6 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक शख्स गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि 51 वर्षीय व्यक्ति ज्योतिषी है और उसने अपने दोस्त को फंसाने के लिए धमकी देने की साजिश रची थी.
ये भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस ने कीव पर 800 ड्रोन से किया हमला, 2 की मौत, 10 घायल