मुंबई एयरपोर्ट के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी मलने के बाद हड़कंप मच गया

Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब मुंबई एयरपोर्ट और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी मलने के बाद हड़कंप मच गया

author-image
Suhel Khan
New Update
mumbai bomb threats

मुंबई एयरपोर्ट के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को मिली बम से उड़ाने की धमकी Photograph: (Social Media)

Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी बम की धमकी की खबरें सामने आ रही है. मुंबई एयरपोर्ट के साथ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस को भी बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. बम की ये धमकी शुक्रवार को मुंबई के डीजीपी कार्यालय में फोन कर दी गई. कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि शाम को स्टेशन पर बम रखा जाएगा. धमकी मिलने के बाद, रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने पूरे स्टेशन की तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली. इस संबंध में मुंबई की कोलाबा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisment

मुंबई एयरपोर्ट को भी मिली बम की धमकी

इसके साथ ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी बम की धमकी मिली. बम की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया. ये धमकी भी मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर दी गई.  धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और कॉलर के खिलाफ जांच शुरू की गई है.

एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर धमाके की मिली धमकी

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आए. जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. उन्होंने बताया कि अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर बम विस्फोट होगा.

तलाशी के दौरान नहीं मिली कुछ भी संदिग्ध

पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल कर अज्ञात शख्स ने बताया मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम है. ये बम कुछ ही देर में फट जाएगा. धमकी भरा कॉल आने के बाद मुंबई पुलिस अलर्ट हो गई. उसके बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वायड की टीम एयरपोर्ट पर पहुंची और जांच शुरू की. घंटों तक जांच करने का बाद भी एयरपोर्ट से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिली.

ये भी पढ़ें: 'वो टीम में फिट नहीं बैठते', कुलदीप यादव को लेकर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने दिया बड़ा बयान

ये भी पढ़ें: CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का किया एलान

Maharashtra News in hindi Mumbai airport Bomb Threats mumbai bomb threat call causes
      
Advertisment