Mumbai Crime News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार अंधविश्वास के जाल में ऐसा फंसा की 5 लाख रुपये गंवा बैठा. पूरा मामला विक्रोली इलाके का है, जहां पार्कसाइट ट्रांजिट कैंप में रहने वाली एक महिला पर काले जादू की आड़ में लोगों को ठगने का गंभीर आरोप लगा है. पुलिस ने इस महिला के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक शोषण, मानव बलि और महाराष्ट्र के काला जादू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान 38 वर्षीय महजबीं रईस खान उर्फ हजरत मरियम के रूप में हुई है, जो खुद को एक आध्यात्मिक गुरु और तांत्रिक बताती है. उस पर आरोप है कि उसने विक्रोली के सागरनगर निवासी सुनील यशवंत सालवी की मानसिक रूप से बीमार भाभी दीप्ति सालवी का इलाज करने के नाम पर करीब 5 लाख रुपये की ठगी की.
आत्मा का साया बताकर रचा खेल
शिकायतकर्ता सुनील सालवी ने बताया कि मरियम ने दीप्ति की मानसिक स्थिति को उसके ऊपर एक आत्मा का साया बताकर डर का माहौल बनाया. उसने दावा किया कि इलाके में किसी महिला की आत्महत्या हुई थी और उसकी आत्मा दीप्ति को परेशान कर रही है क्योंकि दीप्ति पर उसका कर्ज बकाया है.
ऐसे की वसूली
मरियम ने इस ‘भूत बाधा’ से छुटकारा दिलाने के लिए बकरे की बलि और अन्य अघोरी अनुष्ठानों की बात कहते हुए परिवार से बड़ी रकम वसूली. आरोप है कि उसने दीप्ति की बेटी रिद्धि को डराकर पारिवारिक सोने के गहने घर से चुरवाए और दीप्ति के शरीर से 'भूत निकालने' के लिए गहनों की जरूरत बताई.
नगदी सहित गहनों की ठगी
इस पूरी घटना में मरियम ने कुल मिलाकर करीब 3 लाख रुपये के गहने और नकद ठग लिए. पार्कसाइट पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मरियम के खिलाफ आईपीसी की धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं और महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं और क्या इसके अन्य पीड़ित भी हैं. फिलहाल मरियम फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Crime News: जिस बेटी को मां ने सड़क से उठाकर कलेजे से लगाया, बड़ी होकर उसी ने ले ली जान, ये है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: Mumbai News: निवेश के नाम पर व्यापार से ठगी, दो महिलाओं ने लगाई 77 लाख की चपत