मुंबई क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ की कीमत का ड्रग्स पकड़ा, 2 आरोपी गिरफ्तार

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है. 5 किलो एमडी ड्रग्स पकड़ी. 

मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ का ड्रग्स बरामद किया है. 5 किलो एमडी ड्रग्स पकड़ी. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
crime for drugs

crime (social media)

मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट ने दादर के क्षेत्र में बने एक गेस्टहाउस पर छापेमारी की. यहां से 5 किलो एमडी ड्रग्स बरामद की है. इन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई गई है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा है. जहांगीर शाह आलम शेख (मुंबई निवासी) और सेनॉल शेख (पश्चिम बंगाल निवासी) को गिरफ्तार किया गया है. 

2.60 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की

Advertisment

इससे पहले 14 फरवरी को महाराष्ट्र के ठाणे की नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स को लेकर एक बड़ी कार्रवाई की थी. उसने तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई की. छापेमारी में नारकोटिक्स सेल ने तकरीबन 2.60 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की गई. बरामद की गई ड्रग्स में एमडी और गांजे की बड़ी मात्रा मिली थी.

1.109 ग्राम एमडी ड्रग बरामद की

ठाणे शहर के शील डायघर इलाके में मौजूद चेतन अपार्टमेंट के कमरा नंबर 202 में ये छापेमारी की गई. पुलिस ने 1.109 ग्राम एमडी ड्रग को बरामद किया. इसकी बाजार में कीमत दो करोड़ 25 लाख 45 हजार रुपये आंकी गई थी. इस केस में वारदात की जगह से तीन आरोपियों को पकड़ा गया. इनके नाम इलियास कुशहाल खान (19), अमान कमाल खान (21) और सैफ अली खान बताया जा रहा है.

इस दौरान एक और कार्रवाई ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में नेवाली नाके पर की गई. यहां पर छापेमारी में 45 किलो के आसपास गांजा मिला है. इसे जब्त किया गया. इसकी बाजार में कीमत 22 लाख 85 हजार रुपये बताई गई है. इस केस में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Manipur News: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बिष्णुपुर से 13 उग्रवादियों को किया अरेस्ट, ये है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Punjab Crime News: नाली विवाद को लेकर महिला सरपंच के पति की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

maharashtra
Advertisment