‘पीएम मोदी के मर्डर के लिए दाऊद इब्राहिम मुझे पांच करोड़ दे रहा है’, दावा करने वाले व्यक्ति को दो साल की जेल

PM Modi Threat: मुंबई कोर्ट ने कामरान खान नाम के एक व्यक्ति को दो साल की जेल की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Court File Pic

File Photo

पीएम मोदी को मारने के लिए दाउद इब्राहिम मुझे पांच करोड़ करोड़ रुपये दे रहा है…ये दावा करने वाले व्यक्ति को मुंबई की अदालत ने दो साल की जेल की सजा सुनाई है. आरोपी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को मारने का भी दावा किया है. अदालत ने कहा कि आरोपी के प्रति सहानुभूति दिखाना सही नहीं है. 

Advertisment

मजिस्ट्रेट ने खारिज की दलील

प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट हेमंत जोशी ने साल 2023 के मामले में 29 मार्च को सुनाए गए फैसले में बचाव पक्ष की दलील खारिज दी. बचाव पक्ष ने कहा था कि आरोपी कामरान खान मानसिक रूप से अस्वस्थ्य है. मजिस्ट्रेट ने कहा कि आरोपी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी अपने दावे को सिद्ध करने के लिए कोई भी सबूत पेश नहीं कर पाया.  

10 हजार का लगाया गया जुर्माना

कामरान खान को अदालत ने बीएनएस यानी भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) और 506 (2) के तहत दोषी माना है. अदालत ने खान को दो साल के जेल की सजा सुनाई. साथ ही अदालत ने खान पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया. 

मुख्यमंत्री को धमकाने की ये खबर भी पढ़ें- CM Yogi Death Threat: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, पुलिस अलर्ट, जांच शुरू

आखिर क्या है पूरा मामला

अभियोजन पक्ष का कहना है कि आरोपी ने नवंबर 2023 में मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन किया था. उसने धमकी दी थी कि वह सरकारी जेजे अस्पताल को बम से उड़ा देगा. शिकायतकर्ता ने अदालत को बताया कि आरोपी ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को खतरा है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने उसे पांच करोड़ रुपये दे रहा है. दाउद इब्राहिम ने पीएम मोदी को खत्म करने के लिए कहा है. 

मुख्यमंत्री को धमकाने की ये खबर भी पढ़ें- Rajasthan CM Death Threat: जेल में बंद पोक्सो के आरोपी ने CM भजनलाल शर्मा को दी जान से मारने की धमकी, गिरफ्तार

'मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए दाऊद इब्राहिम दे रहा है एक करोड़'

सुनवाई के दौरान, अदालत में बताया गया कि खान ने कहा था कि भगोड़े दाऊद इब्राहिम के लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने के लिए उसे एक करोेड़ रुपये दे रहे हैं. 

मुख्यमंत्री को धमकाने की ये खबर भी पढ़ें- Devendra Fadnavis: पाकिस्तान से आई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच

PM modi Death threat
      
Advertisment