Mumbai Police: विवाद बढ़ने पर बिल्डर ने डीके राव की मदद ली. इसके बाद डीके राव ने कथित रूप से उस व्यक्ति को धमकाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया.
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है. बिल्डर को धमकी देकर वसूली करने वाले कुख्यात गैंगस्टर डीके राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ दो और आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है.
ऐसे पकड़ा गया बदमाश
जानकारी के मुताबिक, मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने शनिवार को डीके राव को दक्षिण मुंबई स्थित अदालत परिसर से गिरफ्तार किया. वह अपने दोनों साथियों के साथ एक मामले की सुनवाई में शामिल होने कोर्ट पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे घेरकर दबोच लिया. तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.
ये है आरोप
पुलिस जांच में सामने आया है कि चेंबूर के रहने वाले एक बिल्डर ने किसी व्यक्ति से करीब एक करोड़ रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह लौटाना नहीं चाहता था. विवाद बढ़ने पर बिल्डर ने डीके राव की मदद ली. इसके बाद डीके राव ने कथित रूप से उस व्यक्ति को धमकाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालांकि, गैंगस्टर डीके राव के वकील किरण जाधव ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि राव का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है.
डीके राव अंडरवर्ल्ड का एक चर्चित नाम
बता दें कि डीके राव मुंबई अंडरवर्ल्ड का एक पुराना और चर्चित नाम है. वह कभी छोटा राजन का करीबी माना जाता था और बाद में दाऊद इब्राहिम के विरोधी गैंग से जुड़ गया. उसके खिलाफ पहले से कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धमकी, रंगदारी और हत्या के प्रयास जैसे अपराध शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 17 साल बाद जेल से रिहा हुआ अंडरवर्ल्ड डॉन Arun Gawli, जानें कैसे बना Mumbai का Don
क्राइम ब्रांच अधिकारियों का कहना है कि वे अब डीके राव के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं. पूछताछ के दौरान कई और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: अकबर की हैवानियत नहीं सह सकी 14 साल की किशोरी, हो गई थी बेहोश; कोर्ट ने दोषी को सुना डाली ये सजा
यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की जान को खतरा? भारतीय खिलाड़ी को अंडरवर्ल्ड से मिली धमकी, फिरौती में मांगे 5 करोड़
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us