Maharashtra: मुंबई में 10 से ज्यादा बच्चों को RA स्टूडियो में बनाया गया बंधक, आरोपी गिरफ्तार

Mumbai: मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां RA स्टूडियो में 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया गया. हालांकि पुलिस और स्पेशल कमांडो ने मिलकर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

Mumbai: मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां RA स्टूडियो में 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया गया. हालांकि पुलिस और स्पेशल कमांडो ने मिलकर आरोपी को हिरासत में ले लिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mumbai RA Studio

Mumbai RA Studio Photograph: (Social)

Mumbai: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार दोपहर आरए स्टूडियो में एक शख्स ने 15 से 20 बच्चों को बंधक बना लिया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने ऑडिशन के बहाने मासूमों को बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही मौके पर स्पेशल कमांडो और पुलिस पहुंच गई. इसके बाद टीम ने मिलकर कार्रवाई की और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. साथ ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया. 

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, स्टूडियो में गुरुवार को लगभग 100 बच्चों को ऑडिशन के लिए बुलाया गया था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने क्लासरूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और सभी बच्चों को बाहर निकलने से रोक दिया. कुछ देर बाद जब अभिभावक अपने बच्चों से संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्टूडियो के चारों ओर घेरा डालकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. करीब एक घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

आरोपी की पहचान 

आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान है. सूत्रों के मुताबिक, रोहित आर्या ने मीडिया को कुछ वीडियो भेजे, जिनमें उसने कहा कि यह सब उसने जानबूझकर एक योजना के तहत किया है. उसका इरादा आत्महत्या करने का था, लेकिन बाद में उसने ऑडिशन के बहाने बच्चों को बुलाया और उन्हें बंधक बना लिया.

वीडियो में रोहित कहता है, 'मैं आतंकवादी नहीं हूं. मैंने यह सब एक प्लान के तहत किया है. मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ और लोग भी हैं.” उसने खुद को मारने और स्टूडियो को आग लगाने की धमकी भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल कमांडो ने मौके पर पहुंकर समझाइश के बाद आरोपी को काबू में ले लिया. 

यह भी पढ़ें: Mumbai: पुलिस के हत्थे चढ़ा छोटा राजन का करीबी गैंगस्टर DK Rao, बिल्डर को धमकाने और वसूली

यह भी पढ़ें: "मुंबई आना है तो मराठी बोलना पड़ेगा..." आसमान में उड़ते हुए महिला ने दी खुली धमकी

Crime news Mumbai News In Hindi Maharashtra News in hindi mumbai MAHARASHTRA NEWS
Advertisment