logo-image

मुंबई: कोविड अस्पताल में आग से अब तक 10 की मौत, 12 घंटे बाद भी सुलग रहा अस्पताल

मुंबई के भांडुप में कोविड अस्पताल में मौत का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल एक मॉल में चल रहा था. जानकारी के मुताबिक मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. 

Updated on: 26 Mar 2021, 12:40 PM

मुंबई:

मुंबई के भांडुप के एक कोविड अस्पताल में लगी आग से मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच गया है. अस्पताल के एक हिस्से में आग अभी भी लगी हुई है. घटना के 12 घंटे बीच जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. दूसरी तरह यह भी खबर आ रही है कि मौत का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है. जानकारी के मुताबिक जिस ड्रिम मॉल में आग लगी है, उसे 2009 में बनाया गया था. इस मॉल में करीब 1000 छोटी दुकानें, 2 बैंक्वेट हॉल और एक अस्पताल है. मुंबई के भांडुप स्थित अस्पताल में आग करीब 12.30 बजे रात को लगी. घटना की जानकारी के बाद फायर ब्रिग्रेड की 23 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंची. अस्पताल में राहत और बचाव कार्य जारी है.

यह भी पढ़ेंः यूपी पंचायत चुनावः 4 चरणों में होंगे चुनाव, 2 मई को नतीजे, जानें शेड्यूल

भांडुप में एक मॉल में चल रहा था अस्पताल
 अस्पताल से 70 से अधिक मरीजों को निकालकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इनमें कोरोना (Corona) के मरीज भी शामिल हैं. आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है साथ ही अस्पताल के अंदर भी सर्च किया जा रहा है कि कहीं और कोई मरीज़ अंदर फंसा तो नहीं है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि करीब 90 से 95 प्रतिशत मरीजों को बचा लिया गया है जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. घटना को लेकर मुंबई मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि 'मैंने पहली बार मॉल के अंदर अस्पताल देखा है. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. कोरोना के 70 मरीजों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'

यह भी पढ़ेंः सुशांत की बहन प्रियंका सिंह को SC से झटका, रिया चक्रवर्ती के आरोपों की होगी जांच

मॉल में लगी आग पर बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बीएमसी पर निशाना साधा. किरीट सोमैया ने कहा कि ड्रीम मॉल के शीर्ष मंजिल पर कोविड अस्पताल में आग लगी है, जिसमें 3 आईसीयू मरीज की मौत हो गई और 6 की हालत गंभीर है, यह मॉल  पीएमसी बैंक मनी से एचडीआईएल द्वारा निर्मित है, अस्पताल में OC नहीं था, कोविड के दौरान BMC ने अवैध रूप से ओसी दिया, कोई सुरक्षा / फायर सिस्टम नहीं है. इस घटना पर बीएमसी के मेयर ने कहा, 'मैंने पहली बार मॉल के अंदर अस्पताल देखा है. आग लगने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. कोरोना मरीजों समेत अन्य मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.'